Kanpur News: फजलगंज थाने में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का अडियल रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है। मंगलवार को जब उन्हें क्षेत्र में एक युवक की गिरफ्तारी और लॉकअप में बंद किए जाने की जानकारी मिली, तो वह थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से युवक को छोड़ने की मांग करने लगे। इस पर जब पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी, तो सपा विधायक थाने के भीतर ही धरने पर बैठ गए। साथ ही उन्होंने पुलिस से यह भी कह डाला, “मुझको लाठी से मारो, लेकिन जब तक युवक को नहीं छोड़ोगे, थाने से नहीं जाऊंगा।” उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह घटना सुर्खियों में आ गई।
फजलगंज थाना पुलिस (Kanpur) ने हाल ही में एक युवक को नशेबाजी और अराजकता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। युवक को थाने लाकर लॉकअप में बंद किया गया था और धारा 151 के तहत उसका चालान भी किया गया था। जैसे ही विधायक को इस गिरफ्तारी की जानकारी मिली, वह थाने पहुंचे और युवक को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ने की मांग करने लगे। जब थानाध्यक्ष ने युवक को छोड़ने से इंकार किया, तो सपा विधायक गुस्से में आ गए और थाने के भीतर ही धरने पर बैठ गए।
कानपुर :
फजलगंज थाने में धरने पर बैठे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई
जनसंपर्क के समय कार्यकर्ता को पुलिस पकड़ के थाने ले आयी है
विधायक का कहना है कि कार्यकर्ता जनसंपर्क करवा रहा था
आरोप है कि पुलिस समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता को थाने ले आई,उसे छोड़ा नहीं जा रहा है… pic.twitter.com/kaBc4m0dsl
— News1India (@News1IndiaTweet) November 8, 2024
इस दौरान उन्होंने कहा, “जब तक युवक को छोड़ोगे नहीं, मैं यहां से नहीं जाऊंगा। आप लोग गुंडई कर रहे हो तो करो।” Kanpur पुलिस अधिकारियों ने बार-बार विधायक से धरने से उठने की विनती की, लेकिन वह अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे। यह पूरा घटनाक्रम थाने के अंदर हो रहा था, और जब मीडिया को इसकी जानकारी मिली, तो रिपोर्टर्स भी थाने पहुंच गए। देखते ही देखते सपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां पढ़ें: Akhilesh on Yogi:’प्रतिशत 100 की 100 और ये हारेंगे 9 की 9′ सपा प्रमुख का भाजपा पर नया हमला
फजलगंज थानाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विधायक ने किसी अपराधी को छुड़वाने के लिए हस्तक्षेप किया था। उनका कहना था कि युवक क्षेत्र में नशेबाजी और अराजकता फैलाने में शामिल था, इस कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। हालांकि, सपा विधायक का आरोप था कि पुलिस बिना किसी ठोस कारण के युवक को पकड़कर थाने ले आई थी।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कानपुर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और सपा विधायक के इस अनूठे प्रदर्शन को लेकर अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।