यूपीः कानपुर से प्रधानमंत्री और एक महिला आईएएस पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. कानपुर क्राइम ब्रांच (Kanpur Crime Branch) में तैनात कांस्टेबल अजय गुप्ता ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री और एक महिला आईएएस पर अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने कई विवादित ट्वीट और जवाब दिए.
इससे जुड़ा स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. मुख्यालय ने भी मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. अजय गुप्ता लंबे समय से कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में तैनात हैं.
पुलिस पदकों की घोषणा 14 अगस्त को की गई थी. अजय गुप्ता ने कमिश्नरेट के अधिकारियों से लेकर डीजीपी तक कमिश्नरेट की मेडल लिस्ट को लेकर सवाल उठाए थे. उस पर कमिश्नरेट पुलिस ने भी अपना जवाब दिया. इस बीच उनके कुछ पुराने ट्वीट भी सामने आए.
जवाब में उन्होंने पीएम और एक महिला आईएएस पर अपमानजनक टिप्पणी की. इसी तरह के और भी कई ट्वीट उनके अकाउंट से किए गए थे. जिसके बाद ट्वीट के वायरल होने की खबर सामने आई, तो अजय ने अपना अकाउंट ही डिलीट कर दिया.
हालांकि, विवादित ट्वीट के स्क्रीनशॉट और यूआरएल को अधिकारियों ने सेव कर लिया था. बुधवार को डीसीपी क्राइम ने सिपाही अजय को पहली लाइन में लाकर खड़ा कर दिया. गुरुवार को एडिशनल सीपी हेडक्वार्टर आनंद कुलकर्णी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.