Kanpur News: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के कार्यक्रम में सपा के भीतर मचा हड़कंप

कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए 13 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी (सपा) जोर-शोर से कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पीडीए सम्मेलन में सीसामऊ का दौरा किया।

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए 13 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी (सपा) जोर-शोर से कार्यक्रम (Kanpur News) आयोजित कर रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पीडीए सम्मेलन में सीसामऊ का दौरा किया।

कार्यक्रम के दौरान सपा के दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने मंच पर भाषण देते हुए पार्टी के एक विधायक पर चुनाव हराने का आरोप लगा दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। विधायक अमिताभ बाजपेयी इस माहौल को देखते हुए मंच छोड़कर चले गए, लेकिन समर्थकों के कहने पर लौट आए।

उपचुनाव कार्यक्रम में मचा हड़कंप

कार्यक्रम में लगाए गए पोस्टरों में विधायक अमिताभ बाजपेयी और हसन रूमी की फोटो शामिल नहीं थी, जिससे विवाद और बढ़ गया। सपा के दो वरिष्ठ विधायक, अमिताभ बाजपेयी और हसन रूमी, एक ओर थे, जबकि जिलाध्यक्ष फजल महमूद दूसरी ओर। दोनों पक्षों के बीच कटाक्ष जारी रहा, और कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष तमाशबीन बने रहे। फजल महमूद ने आरोप लगाया कि विधायक चुनाव हारवा देंगे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

बहराइच हिंसा में आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर PWD का नोटिस, क्या चलेगा बुलडोजर?

आखिर क्यों हुआ था विवाद

वहीं, विधायक अमिताभ बाजपेयी ने इस झगड़े को विचारों के मतभेद का परिणाम बताया और कहा कि सपा में एकता है। जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने भी मामले को तूल नहीं देने की कोशिश की। उल्लेखनीय है कि सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को सीसामऊ सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है।

जूही प्रकाश ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमले का आरोप

विवाद की मुख्य वजह कार्यक्रम के पोस्टर में विधायकों की फोटो का न होना बताई जा रही है, जबकि यह सीट सपा के कब्जे में रही है। दोनों गुटों के बीच पहले से ही तनातनी चल रही थी।

Exit mobile version