Kanpur: सोतेली मां ने मासूम बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला, फिर घर में ही छिपाया

Kanpur: सोतेली मां ने मासूम बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला, फिर घर में ही छिपाया

kanpur

kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है जिसमें सौतेली मां और पिता ने 9 साल की बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला इसके बाद घर मे ही स्थित छत पर झाड़ी के अंदर छिपा दिया। इस घटना ने पूरे कानपुर को झकझोर कर रख दिया है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur) के अरौल इलाके में 9 साल की मासूम बच्ची को सौतेली मां और उसके बेहरहम पिता ने पीट-पीट कर मार डाला। बच्ची खून से लथपथ घर के ही कोने में मिली। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मां की ममता पर एक बार फिर  सवाल उठाया गया मां बाप ने एक बार भी नहीं सोचा कि इतनी बेरहमी से बच्ची को पीटने पर मौत भी हो सकती है। सूचना मिलते ही मैौके पर पुलिस पहुंच गई और बच्ची की सौतेली मां और पिता को हिरासत में ले लिया।

 ये भी पढ़ें….Lucknow Triple Murder Case: एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, पिता ने रो-रो कर बताई आपबिती

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि, एक दिन पहले से गायब थी घरवाले आसपास ढूंढ़ रहे थे लेकिन बच्ची कही नही मिली काफी ढूंढने के बाद किसी को पता चला कि बच्ची घर में छत पर उगी झाड़ी में ही दबी पड़ी है। मोहल्ले के लोगों ने जब जाकर देखा तो बच्ची लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ी थी। पहले लोगो ने बच्ची को मृत समझा लेकिन उसकी सांसें चलती देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। लोगों का कहना है कि फरजाना बच्ची की सौतेली मां है जिसने बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला। लोगों के धमकाने और मार से बचने के लिए पिता अनीश मासूम बच्ची को नीचे लेकर आता है और सीढ़ी से ही फेक देता है। सूचना के बाद मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई जिसमें बच्ची को सीएससी भेजा गया वहां से देर रात हैलट हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता अनीश और उसकी सौतेली मां फरजाना को हिरासत में लिया गया है दोनों से पूछताछ की जा रही।

 

Exit mobile version