एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन में मारा छापा, 25 हजार की रिश्वत लेते लिपिक रंगे हाथों गिरफ्तार

कासगंज में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को विकास भवन में छापा मारा और डीडीओ कार्यालय के एक लिपिक को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

Kasganj News

Kasganj News: कासगंज में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को विकास भवन में छापा मारा और डीडीओ कार्यालय के एक लिपिक को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। टीम ने भ्रष्टाचार में लिप्त लिपिक को गिरफ्तार कर कोतवाली कासगंज में मामला दर्ज कराया है।

विकास भवन में चल रहा था रिश्वत का खेल

लंबे समय से जिलाधिकारी कार्यालय से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित विकास भवन में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा था। यहां ग्राम पंचायतों के ऑडिट के नाम पर हर ग्राम पंचायत से 1,000 रुपये वसूले जा रहे थे। बीआरपी विशाल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके अधीन 29 ग्राम पंचायतें आती हैं। उन्होंने ऑडिट के लिए डीडीओ विपिन कुमार के दफ्तर में पूरी फाइल जमा कर दी थी लेकिन डीडीओ ने प्रत्येक ग्राम पंचायत से 1,000 रुपये की मांग की।

यह भी पढ़े: ‘भ्रष्टाचार करेंगे तो सात पुश्तों को नहीं मिलेगी नौकरी’ ज़ीरो टॉलरेंस को लेकर बोले सीएम योगी

इस हिसाब से 29 ग्राम पंचायतों (Kasganj News) के लिए 25,000 रुपये की रिश्वत तय हुई। डीडीओ विपिन कुमार ने यह रकम खुद लेने के बजाय अपने वरिष्ठ लिपिक प्रवीण कुमार के माध्यम से लेने को कहा। भ्रष्टाचार से परेशान विशाल पांडेय ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और योजना बनाकर रिश्वत देने पहुंचे।

रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ लिपिक

शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही विशाल पांडेय ने लिपिक प्रवीण कुमार को 25 हजार रुपये सौंपे, एंटी करप्शन टीम ने तुरंत छापा मारकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे सीधे सदर कोतवाली ले गई। अब एंटी करप्शन टीम डीडीओ विपिन कुमार और लिपिक प्रवीण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। इस बड़ी कार्रवाई से विकास भवन के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version