Kaushambi News: कौशांबी के पइंसा गांव में मंगलवार रात चोरी की नियत से एक घर में घुसे बदमाशों की घेराबंदी के दौरान एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य तीन मौके से फरार हो गए। बुधवार को गांव के तालाब में एक युवक की लाश उतराती हुई मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के पास हुई, जहां Kaushambi पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। शव की पहचान चोरी के आरोपी के रूप में हुई।
चोरी के दौरान पकड़ा गया एक बदमाश
पइंसा गांव में मंगलवार रात जब चार बदमाश एक घर में चोरी करने के इरादे से घुसे, तो ग्रामीणों ने उनकी गतिविधि पर शक किया और घेराबंदी की। इस दौरान एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य भागने में सफल हो गए। पकड़ने वाले चोर का नाम अरबाज अहमद था, जो फतेहपुर जिले के रहबरपुर का निवासी था। पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली, जिससे उसकी पहचान स्पष्ट हुई।
तालाब में मिली लाश
बुधवार को तालाब में एक युवक का शव उतराते हुए देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, और शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव के पास से मिले आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से युवक की पहचान अरबाज अहमद के रूप में हुई। वह चोरों के समूह का हिस्सा था और मंगलवार रात चोरी के दौरान पकड़ा गया था। शव के पास मिले दस्तावेजों में एक मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, किसान यूनियन सदस्यता पत्र, और सिम कार्ड शामिल थे, जिनसे उसकी पहचान पक्की हुई।
चोरी के दौरान तालाब में कूदने के बाद मौत
मंगलवार रात चोरों ने एक रिटायर्ड जज के घर में चोरी की कोशिश की थी। ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी किए जाने के बाद चोरों में से एक भाग निकला, लेकिन अरबाज तालाब के पास पहुंचकर उसमें कूद गया। वह तालाब से बाहर निकल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
Kaushambi पुलिस का बयान
Kaushambi पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक चोर की तालाब में फंसकर मौत हो गई। शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।