उत्तर प्रदेश में आज से खेलो इंडिया यूनिटी गेम्स का आगाज होने जा रहा है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की मेजबानी का जिम्मा इस बार उत्तर प्रदेश को मिला है ऐसे में उत्तर प्रदेश के 4 जिलों लखनऊ, वाराणसी, नोएडा व गोरखपुर में कार्यक्रम का आयोजन होना है। आज से राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ होगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री होंगे शामिल
आज शाम प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन 25 मई से 3 जून के बीच होगा। राजधानी में आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज होगा तो वहीं वाराणसी में इस कार्यक्रम का समापन होगा।
4500 खिलाड़ी पहुंचे राजधानी लखनऊ
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की तैयारियों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर थी जिसने बखूबी इस जिम्मेदारी को निभाया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 200 विश्वविद्यालय के लगभग 4500 खिलाड़ी राजधानी पहुंच रहे हैं ऐसे में उनके रहने-खाने की बेहतर व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जो व्यवस्थाएं की गई हैं वह इन्वेस्टर्स समिट वह जी20 जैसी है।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 21 प्रतियोगिताएं
आपको बता दें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुल 21 तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। जिन का आयोजन राजधानी के विभिन्न स्थलों पर किया जाएगा इन स्थलों को पहले से ही कार्यक्रम के हिसाब से तैयार किया जा चुका है। राजधानी में लगभग सभी खिलाड़ी पहुंच चुके हैं और आज शाम जब कार्यक्रम का आगाज होगा उस दौरान यह खिलाड़ी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।