Mahakumbh 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने सभी विधायकों सांसदों और कैबिनेट मंत्रियों के साथ कुंभ स्नान के लिए रवाना हुए। इस यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के 7 विधायक भी शामिल हैं। कांग्रेस विधायकों का सीएम साय के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया था कि जो विधायक कुंभ स्नान करना चाहते हैं वे जा सकते हैं क्योंकि यह मुद्दा राजनीति से नहीं बल्कि आस्था से जुड़ा हुआ है।
कांग्रेस के कौन से विधायक है शामिल?
सीएम साय और बीजेपी विधायकों के साथ-साथ कांग्रेस के 7 विधायक भी महाकुंभ (Mahakumbh 2025) स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राघवेंद्र सिंह, बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव सीएम के साथ एक ही विमान में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज के लिए निकल पड़े हैं।
यह भी पढ़े: शादी के जश्न में तेंदुए की दस्तक..मची अफरा-तफरी, समारोह छोड़ दहशत में भागे मेहमान
महाकुंभ जाने से पहले क्या बोले सीएम?
प्रयागराज रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। सीएम साय ने कहा कि आज प्रयागराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ मिलेगा। इस पवित्र अवसर पर मैं समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करूंगा।
विपक्ष ने बनाई थी इससे दूरी
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने राज्य के सभी विधायक और सांसदों को गंगा स्नान करने के लिए एक पत्र लिखा था। विधानसभा अध्यक्ष के इस निमंत्रण पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित अन्य कांग्रेस विधायकों ने दूरी बना ली थी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने यह कहा था कि कांग्रेस के अधिकांश विधायक पहले ही कुंभ स्नान कर लौट चुके हैं। दीपक बैज के इस बयान के बाद सीएम साय ने दावा किया था कि हमारे साथ कांग्रेस के कई विधायक गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं।