UP News : कहते है कि प्यार अंधा होता है और प्यार जाति धर्म व धन जायदाद नही देखता है, ऐसा ही कुछ जनपद के पनियरा क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर पनपे प्यार को पाने के लिए युवती उन्नाव से महराजगंज पहुंच गयी। युवक के परिजन शादी के लिए तैयार नही हुए, लेकिन प्यार के सनक के आगे परिजन विवश हो गये।काफी उठा-पटक के बाद आखिरकार परिजन प्यार के आगे झुक गये और दोनो ने शादी रचा ली।
फेसबुक पर मुलाकात फिर आगे बढ़ी इश्क की बात
पनियरा नगर पंचायत में स्थित एक युवक व उन्नाव जनपद की एक युवती से फेसबुक के जरिये जान पहचान हुई और धीरे धीरे दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी। वही एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते करते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठें और प्यार करने लगे।
बातचीत करने के दौरान जब दोनों का प्यार परवान चढ़ गया तो लड़की प्रेमी से उसके घर आने की जिद करने लगी। वही प्रेमी भी अपने परिवार के लोगों को प्रेमिका से शादी के लिए मनाने में लगा रहा। लेकिन प्रेमी के घर वाले तैयार नहीं हो रहे थे। आखिरकार प्रेमिका भी उन्नाव से अपने प्रेमी के घर नगर पंचायत पनियरा आने के लिए निकल गई। वही जब वह रास्ते में ही थी तो उसने अपने प्रेमी को घर से उसके पास आने की बात बताई।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट
फ़िर प्रेमी भी उसे लेने गोरखपुर चला गया और प्रेमिका को लेकर घर आ गया। उनकी इस हरकत से परिजन अवाक रह गये। वही प्रेमी ने अपने घरवालों से उसकी प्रेमिका के साथ शादी नहीं करने पर जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। तो आखिर में परिजन मान आये और नगर पंचायत में रहसू गुरु मंदिर में मंगलवार की शाम को दोनों की शादी कर दी।
अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में
वही शादी की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। यही वजह रही कि जिस वक्त ये शादी हो रही थी उस वक्त मंदिर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी लोग लड़की की हिम्मत की दाद दे रहे थे तो साथ ही इस प्रेम कहानी के सुखद अंत की चर्चा भी कर रहे थे।