Kasganj News: कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस ने खुद को राजनीतिक पार्टी का नेता बताकर युवक से एक लाख तीस हजार रुपये की जबरन वसूली करने वाले एक शातिर युवक को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद, एक आईफोन और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
ग्राम खिजरपुर, थाना सुन्नगढ़ी निवासी अभय प्रताप उर्फ अमन ने खुद को एक राजनीतिक दल का नेता बताकर वादी के भाई रफ्फन को गौकशी के मुकदमे में जेल जाने से बचाने के नाम पर एक लाख तीस हजार रुपये वसूले थे। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने मांगने पर केवल 75 हजार रुपये लौटाए, जबकि शेष रकम देने से इनकार कर दिया।
इस मामले में थाना गंजडुंडवारा में मु.अ.सं. 269/25 धारा 308(7) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने तत्काल जांच के आदेश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को शुक्रवार सुबह मोहनपुर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद, एक आईफोन मोबाइल व एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। इस पूरी कार्रवाई में थाना गंजडुंडवारा के कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से जहां आमजन में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है, वहीं अपराधियों में खौफ का माहौल बना है।
ये भी पढ़े: Indian Railway: बिहारवासियों को बड़ा तोहफा! PM मोदी ने चार नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी