Meerut news: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपने ही भाई और भाभी पर धोखे से 25 साल बड़ी विधवा महिला से शादी कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसे झूठ बोलकर एक सुंदर युवती दिखाकर शादी के लिए राजी किया गया, लेकिन बाद में उसका निकाह एक उम्रदराज महिला से करवा दिया गया। विरोध करने पर युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी गई। अब पीड़ित युवक एसएसपी से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग कर रहा है।
भाई-भाभी पर गंभीर आरोप, निकाह में किया गया धोखा
Meerut ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी निवासी अजीम नामक युवक ने मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक लिखित शिकायत दी है। अजीम का कहना है कि उसके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और वह अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा के साथ पैतृक मकान में रहता है। अजीम ने आरोप लगाया कि ईद के दिन 31 मार्च को उसकी भाभी शायदा ने उसे फाजलपुर बुलाया और कहा कि उसकी शादी उसकी बड़ी बहन ताहिरा की बेटी मंतशा से करवाई जाएगी।
अजीम के अनुसार, उसे वहां एक सुंदर युवती दिखाई गई और उसी शाम शादी के लिए निकाह तय कर दिया गया। लेकिन निकाह के बाद जब सच्चाई सामने आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, अजीम की शादी 25 साल बड़ी विधवा महिला से करवा दी गई थी, जो शायदा की बहन ताहिरा है।
विरोध पर मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटी
अजीम ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने इस धोखे का विरोध किया और निकाह को मानने से इनकार किया, तो उसे झूठे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी गई। डर और दबाव के बीच अब वह न्याय की आस में एसएसपी के पास पहुंचा है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
Meerut पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी। यह मामला अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।