Meerut Murder Case: किसने पड़ोसियों से कहा “पापा ड्रम में हैं” जिससे खुला खौफ़नाक हत्या का राज

मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने सौरभ राजपूत की हत्या कर शव ड्रम में छिपाया। बेटी के खुलासे से मामला उजागर हुआ। अफेयर और नशे की लत हत्या की वजह मानी जा रही है।

Meerut Murder Case: मेरठ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लंदन से अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने भारत लौटे सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी और दोस्त ने मिलकर हत्या कर दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस खौफनाक जुर्म का खुलासा खुद उनकी मासूम बेटी ने किया। उसने पड़ोसियों से कहा – “पापा ड्रम में हैं।”

पत्नी और दोस्त ने की साजिश

सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके दोस्त साहिल शुक्ला ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। 4 मार्च को उन्होंने सौरभ के 15 टुकड़े कर दिए और शव को गीले सीमेंट से भरे ड्रम में डाल दिया। मुस्कान के माता-पिता ने भी इस बात की पुष्टि की कि उनकी बेटी ही इस हत्या के पीछे है। मुस्कान ने खुद अपनी मां को इस वारदात के बारे में बताया था, जिसके बाद वे उसे पुलिस थाने लेकर गए।

ऐसे खुला राज

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल आराम से घूमने चले गए। इस बीच मकान मालिक ने मुस्कान से किराए का कमरा खाली करने को कहा। जब वह वापस लौटी, तो मकान मालिक ने मजदूरों को कमरा खाली कराने के लिए भेजा। मजदूरों ने जब ड्रम हटाने की कोशिश की, तो वह भारी निकला। जब उन्होंने मुस्कान से पूछा कि इसमें क्या है, तो उसने कहा कि यह कबाड़ है। लेकिन जब मजदूरों ने ढक्कन हटाया, तो अंदर से तेज बदबू आई। यहीं से इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ।

2016 में शादी, 2019 में बेटी

सौरभ और मुस्कान ने 2016 में लव मैरिज की थी। शादी के बाद सौरभ ने अपनी पत्नी के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए मर्चेंट नेवी की नौकरी तक छोड़ दी। यह बात उनके परिवार को पसंद नहीं आई और घर में तनाव बढ़ने लगा। इसके बाद सौरभ और मुस्कान किराए के मकान में रहने लगे। 2019 में उनकी बेटी का जन्म हुआ। लेकिन इसी दौरान सौरभ को पता चला कि मुस्कान का उसके दोस्त साहिल के साथ अफेयर चल रहा है। इसके बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। मामला तलाक तक पहुंचा, लेकिन बेटी की वजह से सौरभ ने मुस्कान को तलाक नहीं दिया।

नशे ने बिगाड़ा मामला

2023 में सौरभ नौकरी के सिलसिले में लंदन चला गया, लेकिन इधर मुस्कान और साहिल का रिश्ता और गहरा हो गया। दोनों नशे के आदी हो चुके थे और सौरभ इस रिश्ते के लिए रुकावट बन गया था। मुस्कान के माता-पिता के अनुसार, साहिल नहीं चाहता था कि सौरभ वापस आकर मुस्कान को उससे अलग कर दे। इसी वजह से उसने हत्या की योजना बनाई।

Exit mobile version