Ghazipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित पखवाड़ा, सांसद संगीता बलवंत ने बढाया मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित पखवाड़ा के आठवें दिन बैजनाथ इंटर कालेज, रौजा में भाषण, निबंध और रंगोली कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Ghazipur

Ghazipur: गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के आठवें दिन बैजनाथ इंटर कॉलेज, रौजा में विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण, निबंध और रंगोली कला प्रतियोगिताओं में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जहां उनकी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मिश्र और राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मिश्र का संबोधन

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता, अखंडता, और संप्रभुता को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप एक उत्कृष्ट समाज का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई केवल डिग्री धारण करने के लिए नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य एक उत्कृष्ट समाज का निर्माण होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने हार-जीत को जीवन का अभिन्न अंग बताया और प्रतिभागियों को निराश न होने की सलाह दी। जो बच्चे पुरस्कार पाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें अगली बार और मजबूती से तैयार होकर भाग लेने का प्रोत्साहन दिया।

राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत का संदेश

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित Ghazipur राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ऐसे आयोजनों का होना सराहनीय है। इससे छात्रों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों से अवगत होने का अवसर मिलेगा और वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकेंगे।

Ghazipur भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह का बयान

Ghazipur भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री के विकासशील दृष्टिकोण को अपनाकर, हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।

प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्क्रेच, “वोकल फॉर लोकल” के तहत चित्रकला, निबंध और रंगोली प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, “विकसित भारत 2047” विषय पर भाषण के माध्यम से भी बच्चों ने बहुमुखी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रतियोगिता के विजेता

अतिथियों और प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति

Ghazipur कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के साथ जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय, विष्णु प्रताप सिंह, राकेश राय, जिला सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, अभिनव सिंह छोटू, प्रधानाचार्य पूजा श्रीवास्तव, प्रबंधक अनुज मिश्रा, गर्वजीत सिंह, सनी चौरसिया, अविनाश सिंह, निखिल राय, और आकाश श्रीवास्तव सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

370 के बाद अब POK की बारी! सीएम योगी के धमाकेदार ऐलान से पाकिस्तान तिलमिलाया

अतिथियों का सम्मान और कार्यक्रम समापन

प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, मुख्य अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

Exit mobile version