Noida police encounter: नोएडा में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में चार बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके से चार अवैध तमंचे, लाखों रुपये कैश और चोरी के वाहन बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ डीएलएफ तिराहे पर हुई, जहां बदमाश अंधेरे में भागने की कोशिश कर रहे थे। गौतमबुद्धनगर की सीआरटी टीम और थाना सेक्टर-20 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चारों बदमाश बिहार के रहने वाले हैं और नोएडा में अलग-अलग किराए के मकानों में रह रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल से 2.05 लाख रुपये नकद, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बदमाश दबोचे गए
Noida police को रविवार रात सूचना मिली कि चार बदमाश डीएनडी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना सेक्टर-20 और सीआरटी टीम ने डीएलएफ तिराहे पर चेकिंग शुरू की। बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बदमाशों को घायल कर दबोच लिया। इनके पास से 315 बोर के चार तमंचे, छह खोखे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही, चोरी की मोटर साइकिल, स्कूटी और ई-रिक्शा भी जब्त किए गए।
घायल बदमाशों की पहचान और पृष्ठभूमि
घायल बदमाशों की पहचान अनस, शाहनवाज, समीर और एजाज आलम के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के अररिया और सुपौल जिले के निवासी हैं। अनस और समीर नोएडा सेक्टर-16 में रहते थे, जबकि शाहनवाज सेक्टर-15 और एजाज सेक्टर-16 में किराए के मकानों में रह रहे थे। इनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एनकाउंटर में 22 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल
इस मुठभेड़ का नेतृत्व थाना Noida police सेक्टर-20 के प्रभारी धर्मप्रकाश शुक्ल ने किया। इसमें निरीक्षक कैलाश नाथ, सत्यवीर सिंह और उपनिरीक्षक लाखन सिंह सहित 22 पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से बदमाशों को दबोच लिया गया, जो क्षेत्र में सक्रिय थे।
Noida police अब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके अन्य आपराधिक गतिविधियों का पता लगाया जा सके। इस कार्रवाई से क्षेत्र के निवासियों ने राहत की सांस ली है।