सिद्धार्थनगर । मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ गोरखपुर के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में भव्य कार्यक्रम में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के उपस्थिति में देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के अभियान का दिल्ली के विज्ञान भवन में भव्य शुरूआत किया गया। जिसमें देश को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। देश में करोड़ों लोगों ने एक साथ एक समय देश को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।
सिद्धार्थनगर में भी लोगों ने ली शपथ
कार्यक्रम का देश के कोने-कोने में आयोजन किया गया। इसी क्रम में मानव सेवा सस्थान सेवा के बैनर तले विकास खण्ड लोटन के ग्राम पंचायत गढ़मोर में बाल विवाह की रोकथाम के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों के परिचय के साथ किया गया, नई दिल्ली विज्ञान भवन में कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर देश के कोने-कोने में लोग वर्चुअल एल.ई.डी. के माध्यम से लोग साक्षी बने। इसके साथ ही शाम को जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बाल विवाह रोकने की शपथ के साथ ही मशाल एवं कैण्डल मार्च निकाला गया और समूह में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत एवं जनपद बनाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : खिलाड़ी जो पहले ही टेस्ट में हुआ बाहर, आगे मौका मिलना भी मुश्किल
दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुड़े जनपद के लोग
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज देश में बाल विवाह के मामले बेहद ही चिन्ताजनक है, जिसके लिए अभिवावको एवं समाज के बीच जन जागरूकता पैदा करके इसको रोकने का कार्य कर सकते है। आज एक बड़ी चुनौती के रूप में बाल विवाह भी एक बड़ी समस्या है। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह ने कहा कि संस्थान के साथ ही भारत सरकार भी बाल विवाह की कुप्रथा को मिटाने के लिए वचनबद्व है। हम सभी यह संकल्प करें कि बाल विवाह के खिलाफ हम एक होकर इसको रोकने का प्रयास करेंगे।