कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच चुके हैं। चकेरी एयरपोर्ट पर उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवारवालों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवार को आश्वासन दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शुभम की पत्नी ऐश्न्या का हालचाल भी पूछा। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के खिलाफ हम परिवार के साथ खड़े हैं। पूरा देश आपके साथ है। आतंक के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी।
शुभम के परिवार से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान शुक्रवार को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर लैड किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिवारवालों से मिले। इस दौरान शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी और पत्नी ऐशान्या मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी शुभम की पत्नी से भी बात की और बताया कि भारतीय सेनाओं ने आपके सिंदूर का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया है। पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। हम इस काटें को जड़ से खत्म करके ही दम लेंगे।
बिठूर निवासी कुम्हार ने तैयार की विरासत
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के दौरान पर हैं। इस दौरान वह उन्होंने कई परियोजाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप में मिलने वाले पॉट में शहर की विरासत और बिठूर के इतिहास की झलक भी देखने को मिली। इसे आईआईटी के रोजी शिक्षा केंद्र में डिजाइन करने के साथ बिठूर निवासी कुम्हार ने तैयार किया है। पीएम की जनसभा में ऑपरेशन सिंदूर की अद्भुत झलख को उकेरा गया है। एक प्रशंसक ने अपने पूरे शरीर पर पीएम मोदी, सीएम योगी और ऑपरेशन सिंदूर का छपवाया हुआ मिला।
सतीश महाना ने किया पीएम का स्वागत
पीएम नरेंद्र का स्वागत उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चकेरी एयरपोर्ट पर किया। पीएम मोदी के साथ सतीश महाना सीधे सीएसए पहुंचे। यहां उन्होंने करोड़ों की सौगातें कानपुर के लोगों को दी। पहली बार कानपुर को अंडरग्राउंड मेट्रो का तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया। पीएम नरेंद्र मोदी करीब सवा दो घंटे शहर में रहेंगे। वह 3.50 बजे सीएसए से चकेरी के लिए रवाना होंगे। 4.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आने वाले थे। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनका दौरा रद्दा हो गया था।
भरपूर मिलेगी बिजली
उत्तर प्रदेश में अब लोगों को बिजली संबंधित दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट का उद्घाटन कर दिया। अब दोनों प्लांट से प्रदेश को बिजली मिलने लगेगी। यह परियोजना कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रही है। परियोजना का कार्यान्वयन नयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जल्द ही यहां पर अब दूसरे चरण के ट्रायल शुरू के संबंध में कार्य किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कानपुर को दी ये सौगातें
पनकी, कानपुर तापीय विस्तार योजना (660 मेगावाट) 8,305.16 करोड़
घाटमपुर, कानपुर में नवेली पावर प्लांट (660 मेगावाट) 9,337.68 करोड़
चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो संचालन -2,120 करोड़
पनकी मंदिर से पावर हाउस तक पुल निर्माण- 28.70 करोड़
पनकी धाम से नहरिया तक पुल निर्माण -36.88 करोड़
40 एमएलडी टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट बिनगंवा -296.33 करोड़
बिठूर, कानपुर में अग्निशमन केंद्र का आवासीय भवन -11.92 करोड़
132 केवी उपकेंद्र इकोटेक-8 ग्रेटर नोएडा का निर्माण 153.28 करोड़
132केवी उपकेंद्र इकोटेक-10 ग्रेटर नोएडा का निर्माण- 168.84 करोड़
एटा की जवाहरपुर तापीय परियोजना- 14,628 करोड़
ओबरा सी तापीय परियोजना – 6,502 करोड़
खुर्जा तापीय परियोजना – 5,544 करोड़