WHO India Covid Death:विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना संक्रमण के कारण भारत में हुई मौतों का (WHO India Covid Death) आंकड़ा जारी किया है। WHO ने भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 47 लाख बताई है। लेकिन भारत सरकार ने WHO के आंकड़ों का खंडन करते हुए इसपर कड़ी आपत्ति जताई है।
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कोरोना से मौत वाले डेटा पर भारत सरकार ने आपत्ति जताते हुए कहा कि-‘WHO का डेटा इकट्ठा करने का तरीका संदिग्ध है। वहीं अब विपक्षी पार्टियां WHO के आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई हैं। कांग्रेस (Congress) नेता ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है’।
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने WHO द्वारा जारी किए गए हालिया आंकड़ों के आधार पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “कोविड महामारी के कारण 47 लाख भारतीयों की मौत हुई…ना कि 4.8 लाख, जैसा की सरकार दावा कर रही है। विज्ञान झूठ नहीं बोलता है. मोदी बोलते हैं। कम से कम उन परिवार वालों की इज्जत कीजिए जिन्होंने अपनों को खो दिया।”
(BY: Vanshika Singh)