Rahul Gandhi voter list: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर वोट चोरी और वोटर लिस्ट धांधली का मुद्दा उठाया। उन्होंने नई दिल्ली के इंदिरा भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक के आलंद क्षेत्र में 6018 मतदाताओं के नाम हटाए गए, जबकि महाराष्ट्र में 6180 लोगों के नाम जोड़ने या हटाने की घटनाएं हुई। राहुल ने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त पर सीधे निशाना साधा और कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर सिस्टम-लेवल पर किया जा रहा धोखाधड़ी का मामला है। उन्होंने दावा किया कि यह काम सिर्फ व्यक्तियों के द्वारा नहीं, बल्कि ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर और विभिन्न राज्यों के मोबाइल नंबरों के इस्तेमाल से किया गया।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Aland is a constituency in Karnataka. Somebody tried to delete 6018 votes. We don't know the total number of votes that were deleted in Aland in the 2023 election. They are much higher than 6,018, but somebody got… pic.twitter.com/yjcBdjPbm4
— ANI (@ANI) September 18, 2025
Rahul Gandhi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के ठोस सबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 आवेदन मतदाताओं के नाम पर दाखिल किए गए, जबकि वास्तविक मतदाताओं ने कभी आवेदन नहीं किया। यह कार्य सॉफ्टवेयर और ऑटोमेटेड प्रोग्राम के जरिए किया गया, जिससे बूथ पर पहले सूचीबद्ध मतदाता ही आवेदक के रूप में दिखे। राहुल ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में कई राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया और यह कार्य केंद्रिय स्तर पर हो रहा है।
UP के 5वें सरकारी अस्पताल में अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा, प्रयागराज के मरीजों को बड़ी राहत
राहुल ने कर्नाटक CID की ओर से भेजे गए 18 पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने डेस्टिनेशन IP, डिवाइस पोर्ट और OTP ट्रेल्स जैसी जानकारी नहीं दी। उनका दावा है कि इन सूचनाओं के मिलने से यह पता चल जाएगा कि यह ऑपरेशन कहां से संचालित किया जा रहा है।
Rahul Gandhi ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोट चोरों की रक्षा की जा रही है और लोकतंत्र को नुकसान पहुँचाने वालों को बचाया जा रहा है। राहुल ने इसे ‘हाइड्रोजन बम’ से पहले का चेतावनी संकेत बताया और कहा कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होंगे, जो चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाताओं के अधिकारों पर प्रकाश डालेंगे।
Rahul Gandhi की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस वोटर अधिकार यात्रा के बाद आई है, जिसमें उन्होंने लगातार 2024 लोकसभा चुनाव में कथित गड़बड़ियों और मत चोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल कर्नाटक या आलंद का मामला नहीं, बल्कि देशभर में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए गंभीर चेतावनी है।