यूपी के फतेहपुर बड़ी खबर सामने आई है। जहां मनचलों ने स्कूल स्टाफ को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया है। घटना सदर कोतवाली इलाके के चित्रांश नगर के एक सीपीएस स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक काफी वक्त से स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं के साथ कुछ मनचलें छेड़छाड़ किया करते थे। जिसक जानकारी छात्रा ने स्कूल शिक्षकों को दी। जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने इसका विरोध किया तो मनचलें मारपीट पर आमादा हो जाते। आज भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसके बाद स्कूल स्टाफ के लोगों को घेरकर एक दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी डंडों से पीटना शुरु कर दिया।
इस दौरान कुछ लड़के हॉकी और लोहे की रॉड भी लिए हुए थे। मारपीट के दौरान स्कूल के कई टीचरों को काफी गंभीर चोट भी आई है। तो वहीं कुछ छात्र भी बीच-बचाव करने पहुंच गए थे इसलिए उनको भी काफी चोट आई है। मारपीट में स्टाफ के कई लोग गंभीर घायल हो गए है। जिनको पुलिस ने मेडिकल परीक्षण और इलाज के लिए जिला अस्पातल में भेज दिया है। साथ ही पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
वहीं इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि एक छात्र को मंनचलों ने बंदी बना लिया था। जब हमने कहा कि इससे छोड़ दो तो वो लोग लाठी और धारदार हथियार लेकर आए। मंनचलों का परिवार भी उनके साथ था।
उन्होंने हम पर हमला कर दिया। इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने हमारी अंगूठी और सोने की चैन भी छीन ली। जब वो लोग हम पर हावी होने लगे तो हम स्कूल के अंदर चले गए। तब तक पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था।