Sitapur : काल भैरव आश्रम में कंकाल मिलने पर मचा हड़कंप, ग्रामीण बोले- महिलाओं के चिल्लाने की आती है आवाज़ें

स्थानीय लोगों का कहना है कि काल भैरव आश्रम में कई संदिग्ध लोगों का आगमन लगा रहता है ग्रामीणों को आश्रम के अंदर नहीं जाने दिया जाता है। गांव के लोगों का कहना है कि जो गांव के लोग जंगल में मवेशी चराने आते है तो वह लोग मंदिर के अंदर जाकर पानी भी नहीं पी सकते हैं।

Kaal Bhairav ​​Ashram

Sitapur :  उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कई गांव के सैकड़ों लोग देर रात लाठी डंडा लेकर आश्रम पहुंच गए। गांव के लोगों ने आरोप लगाया की आश्रम की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है। गावं के लोगों ने आश्रम पहुंचर जमकर उपद्रव किया। इसकी सूचना मिलते ही एएसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी मौके पर आश्रम पहुंच गए।

पुलिस ने वहां विरोध कर रहे ग्रामोणों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन सैकड़ों की भीड़ लगातार बढ़ती ही गई। गांव के लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधिकारीयों ने लाठी चार्ज कर दिया जिसमे कई ग्रामीण घायल भी हो गए।

छावनी में बदला काल भैरव आश्रम

भीड़ को देखते ही देखते  Kaal Bhairav ​​Ashram  छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस को सैकड़ों की भीड़ को काबू करने में घंटो लग गए, इस घटना को शांत करने के बाद एएसपी ने गांव के लोगों से बातचीत की , उस ब्लॉक के मुख्य प्रतिनिधि मुनेंद्र स्वास्थ्य भी वहां मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी ग्रामीणों को शांत करवाया। इसी बीच ग्रामीणों ने आश्रम की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने का आरोप लगाया।

क्या है पूरा मामला ?

मामला संदना थान क्षेत्र के लक्ष्मणपुर-हिंडौरा गांव से संबंधित है, जहां Kaal Bhairav ​​Ashram है, जो उत्तराखंड के रहने वाले तारामणि द्वारा संचालित है। मंगलवार की रात को आश्रम में भारी तनाव देखने को मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि आश्रम में संदिग्ध लोग आते-जाते रहते हैं और उन्हें अंदर जाने नहीं दिया जाता।उन्होंने आरोप लगाया कि आश्रम में बाहरी महिलाओं और लड़कियों का आना-जाना लगा रहता है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की एक युवती को वहां पाया गया था, जिसे पुलिस ने उसके परिवार को सौंपा था।

यह भी पढ़े : नसरल्ला की मौत पर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन, मौलाना यासुब अब्बास ने बताया शहीद

मंगलवार रात गांव का निवासी कमलेश जब आश्रम के पास से गुजरा, तो उसे अंदर से किसी महिला की चीखने की आवाज सुनाई दी। उसने यह बात गांव वालों को बताई, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंची।

एएसपी का बयान

एएसपी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के बीच अफवाह फैल रही है कि आश्रम में लड़कियां आती-जाती हैं और किसी महिला की चीखने की आवाजें आती हैं। उन्होंने बताया कि आश्रम की तलाशी के दौरान कोई महिला नहीं मिली। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि करीब 20 दिन पहले आश्रम के निकट एक कंकाल बरामद हुआ था। एएसपी ने कहा कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी और अगर कुछ भी गलत पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version