सुल्तानपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको हैरान कर देगी, जहां आज आदिल (23) ने गोमती नदी में कूद कर अपनी जान दे दी है। SDEF की टीम शव को तलाशने में जुटी है। मौत के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। आदिल की मौत से ठीक पहले का एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें वो कह रहा है “जियो मुस्कान मेरी मौत के साथ, उसके बाद उसने I LOVE YOU कहा और फिर छलांग लगा दिया।” हालांकि News1india इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला
कोतवाली नगर के नया नगर सिरवारा रोड निवासी मोहम्मद हशमत के पुत्र आदिल की मंगलवार की रात नदी में डूबकर मौत हो गई है। हशमत दीवानी के रिटायर्ड कर्मी हैं। बताया जा रहा है कि मृतक आदिल की अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर अनबन हो गई। जिसके बाद उसने गोमती नदी के पुराने पुल पर जाकर छलांग लगा दिया। करीब 48 घंटे का समय बीत गया है। अभी उसके शव का पता नहीं चल सका है। SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
भाई ने दर्ज कराया था गुमशुदगी की रिपोर्ट
तो वहीं इस संबंध में मृतक के भाई मोहम्मद आरिफ ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट देर रात दर्ज कराया है। आरिफ के अनुसार भाई आदिल की सहपाठी मुस्कान भारती नाम की लड़की ने भाई दानिश के पास कॉल किया और कहा कि वो फोन करके आत्महत्या जैसी बात कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दिया है। वहीं शव को बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
कांग्रेस पार्टी भी करने लगी डर्टी पॉलिटिक्स
साथ ही साथ अवगत कराते चलें कि वही कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले में इंट्री करते हुए अपनी राजनीति चमकाने का भी प्रयास शुरु कर दिया है जिसमें NSUI के कारकर्ताओ ने कोतवाली नगर का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन अभी तक NDRF की टीम को नहीं बुला सकी है और खोज़बीन नहीं हो पा रही है और अगर पुलिस ने NDRF की टीम को नहीं बुलाया तो इसके खिलाफ़ वो आन्दोलन करेंगी!
तो वहीं जब हमारी टीम ने इस मामले में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी से बात की तो उन्होंने अवगत कराया की NDRF की टीम को बुलाने के लिए कह दिया गया है और जल्द ही हम गोताखोरों और अन्य टीम को लगा कर खोजबीन कर रहे हैं जल्द ही बॉडी बरामद होते ही परिजनों वा मीडिया सूचित कर दिया जाएगा!