अलीगढ़ में चिकन खरीदने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद। विवाद में दो लोग गंभीर रुपया घायल। घायल लोगो को पास के अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। और लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया।
चिकन खरीदने को लेके दो समुदाय के बीच पथराव
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से खबर सामने आ रही हैं। जहां चिकन खरीदने को लेके दो समुदाय के बीच पथराव हो गया। जिसमे में की 2 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घायल व्यक्तियों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर भारी पुलिस फोर्स वहां तैनात की गई। इसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी भी वहां पहुंचे। उन्होंने विवाद पर वहां के लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। बताते चलें कि घटना थाना सासनी गेट इलाके के सराय सुल्तानी की है।
मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बता दें कि, अंकित वार्ष्णेय नाम के युवक को उसके दोस्तों ने सराय सुल्तानी पर चिकन की दुकान पर बुलाया था। इसी दौरान चिकेन खरीदने को लेकर दूसरे समुदाय से विवाद हो गया। जहां मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना इतनी बड़ गई की इलाके में दो समुदायों के बीच जबरदस्त पथराव हो गया। जिसके बाद हिंदू पक्ष के लोगों ने मुस्लिम पक्ष के लोगों पर जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया। बता दें कि घटना में 4 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कई थानों के पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई। घटना का निरीक्षण करने देर रात डीआईजी भी पहुँचे।
मामले में जिनके नाम आएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अपने बयान में बताया की मीट की दुकान पर कुछ लोग मीट खरीदने गए थे। जिसके बाद उन लोगों के बीच कहासुनी हो गई। घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है। मामले में जिनके भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील इलाके में जैसे ही घटना हुई है। तुरंत अधिकारियों व पुलिस फोर्स वहां पहुंच गए। घटना बड़ा रूप नहीं ले पाई है। यह संवेदनशील शहर है जिन लोगों ने पथराव किया है ।उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी, कानून से खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा।
भारी संख्या में पुलिस फोर्स को वहां तैनात किया गया- एसएसपी
वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि हमें दो गुटों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी । जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स को वहां तैनात किया गया। फिलहाल घटना स्थल अभी शांति बनी हुई हैं। हमें झगड़े में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। लेकिन अब सभी खतरे से बाहर है।