यूपी में सामने आई ‘अजब-प्रेम की गजब कहानी’, यहां दो दोस्त ‘लल्लू-कल्लू’ ने अपनी पत्नियों की अदला-बदली

बाराबंकी में दो दोस्तों ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। अनूप और पप्पू नामक इन दोस्तों ने पत्नियों की अदला-बदली कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। आज के समय में कोई भी रिश्ता कब तार-तार हो जाए कुछ नहीं कह सकते। कभी पत्नी ऐसा गुल खिला देती हैं कि पति माथा पीटते रह जाते हैं तो कभी-कभी पति मर्यादा की सारी हदें पार कर देते हैं कि वह खबर बन जाते हैं। अब कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला यूपी के बाराबंकी से सामने आया है। यहां एक दोस्त ने अपनी पत्नी को दूसरे जिगरी के पास भेज दिया। जबकि उसकी बीवी को अपने पास रख लिए। पत्नियों की अदला-बदली के बाद अब नया ड्रामा भी सामने आया है। एक दोस्त तो खुश है, लेकिन दूसरा नाराज हो गया। एक दोस्त अपने दोस्त पर कोर्ट मैरिज करने का दबाव बना रहा है और खुद दोस्त की पत्नी के साथ रह रहा है।

ये कहानी बराबंकी की है। यहां अनूप उर्फ लल्लू नाम का युवक अपनी पत्नी को अपने दोस्त पप्पू उर्फ कल्लू के साथ रहने के लिए मजबूर कर रहा है और खुद भी पप्पू की पत्नी के साथ 4 महीने से रहा है। कल्लू ने बताया कि जब भी वह अनूप की पत्नी को अनूप के घर भेजता है तसे वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। इसमें मेरी पत्नी सविता भी उसका साथ दे रही है। मेरी पत्नी भी मुझ पर अनूप की पत्नी से कोर्ट मैरिज करने का दबाव डाल रही है। मैं और अनूप की पत्नी 4 महीने से मजबूरी में साथ रह रहे हैं। पप्पू का कहना है कि अनूप की पत्नी भी अब मेरे साथ रहना नहीं चाह रही। वह भी अनूप के साथ रहने पर अड़ी है। मैं अनूप की पत्नी को लेकर उसके घर गया। लेकिन अनूप ने हम दोनों को भगा दिया।

अनूप की पत्नी लोनी कटरा की रहने वाली है। उसने बताया कि उसकी शादी अनूप से 2 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही अनूप उसके साथ मारपीट करने लगा था। महिला ने बताया कि लड़ाई-झगड़ा और मारपीट कर अनूप उसे मायके छोड़ आया था। इसके बाद करीब डेढ़ साल तक वह अपने मायके में ही रही। फिर उसके मायके वालों ने उसे समझाकर ससुराल भेज दिया था। पत्नी ने कहा कि जब से मैं मायके से आई हूं, तब ये अनूप मुझ पर पप्पू के साथ रहने का दबाव बना रहा है। मैं विरोध करती हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी देता है और कहता कि मेरे घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है। तुम पप्पू के साथ ही पति-पत्नी की तरह रहो। अब मैं तुम्हरा पति नहीं और न ही तुम मेरी बीवी। अब तुम पप्पू की पत्नी हो।

पप्पू ने बताया कि जब मैं घर पर नहीं होता था। तब अनूप अक्सर मेरे घर आता था। इसी बीच मेरी पत्नी और अनूप के बीच नजदीकियां बढ़ गई। दोनों के बीच संबंध भी बने हैं। अनूप किसी भी कीमत पर मेरी पत्नी को नहीं छोड़ रहा है और 4 महीने से दोनों साथ रहे हैं। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली है। मेरी पत्नी ने मुझे 10 हजार रुपये दिए और कहा कि तुम भी अनूप की पत्नी से कोर्ट मैरिज कर लो। पप्पू ने बताया कि अनूप मेरी पत्नी के साथ हमीमून बनाने के लिए दूसरे शहर भी गया। जबकि अनूप की पत्नी मेरे साथ रही। अनूप के चलते मेरा और अनूप की पत्नी का जीवन बर्बाद हो रहा है। अनूप और मेरी पत्नी एक साथ रह रहे हैं। अनूप ने मेरे साथ छल किया है। मैंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। अनूप की पत्नी भी पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि अनूप, उसकी पत्नी और पप्पू, सविता के बीच समझौता कराने की कोशिश की गई, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रही हैं। दोनों युवक 7 साल से अहमदाबाद में नौकरी कर रहे हैं और वहीं दोनों एक-दूसरे से 200 मीटर की दूरी पर रहते हैं। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। इस वजह से दोनों का एक-दूसरे के घर पर आना जाना था। पप्पू की शादी 7 साल पहले ही हुई थी। मामले की जांच की जा रही है। अनूप को कहना है कि पप्पू के कहने पर हमने पत्नियों को अदला-बदली की। अब पप्पू मेरी पत्नी के साथ नहीं रहना चाह रहा। जबकि पप्पू की पत्नी मेरे साथ खुश है। हमदोनों ने कोर्ट में शादी कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version