मोदी सरकार 3.0 में यूपी के सांसदों को मिला कौन सा मंत्रालय? यहां देखें लिस्ट

union-council-of-ministers-which-ministry-did-up-mps-get-in-modi-government-3-0-see-the-list-here

Union Council of Ministers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उनके पूरे कैबिनेट ने रविवार 9 जून को शपथ ले ली। NDA सरकार की कैबिनेट में इस बार भी यूपी के सांसदों को सबसे ज्यादा जगह मिली है। पीएम मोदी वाराणसी सीट से चुनाव जीते हैं। यूपी से 10 सांसद उनकी कैबिनेट में मंत्री बनाए गए हैं। पीएम मोदी की कैबिनेट में राजनाथ सिंह, हरदीप सिंह पुरी (राज्यसभा सांसद), जयंत चौधरी (राज्यसभा सांसद), अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा (राज्यसभा सांसद), जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, एसपी सिंह बघेल, कीर्तिवर्धन सिंह और कमलेश पासवान के नाम शामिल हैं।

Exit mobile version