Unnao News: उन्नाव में शख्स ने तोड़ा महाभारत कालीन शिवलिंग, मचा बवाल… वजह सुन हर कोई हैरान

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

unnao news

Billeshwar Mahadev Temple : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को शिवलिंग को क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अवधेश कुर्मी के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी की बीमारी से परेशान था और इसी मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश सिंह ने जानकारी दी कि यह घटना उन्नाव जिले के तहसील मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर, पुरवा-मौरावां मार्ग पर स्थित पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में हुई। स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह शिवलिंग अपने धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण महाभारत काल का है। अमोनुआ खेड़ा गांव के निवासी अवधेश कुर्मी, जो अपनी पत्नी की बीमारी को लेकर परेशान था, ने इस घटना को अंजाम दिया।

अपराध किया स्वीकार 

एएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपनी हताशा में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया और अपराध स्वीकारते हुए यह भी कबूल किया कि उसने एक अन्य शिवलिंग को भी नुकसान पहुंचाया था। हिंदू जागरण मंच के नेता अजय त्रिवेदी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि शिवलिंग का अपमान भक्तों की गहरी भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस पवित्र स्थान पर भगवान कृष्ण और अर्जुन ने अपनी यात्रा के दौरान विश्राम किया था। मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने यहां शिवलिंग का अभिषेक किया था और अर्जुन ने जल स्रोत बनाने के लिए जमीन पर बाण चलाया था। यह जल स्रोत आज भी मंदिर परिसर में मौजूद है, जो इसे भक्तों के लिए और भी पवित्र बनाता है।

चोरी का मामला भी आया सामने 

इस बीच, सहारनपुर के हकीकत नगर स्थित एक मंदिर में चोरी की घटना का मामला भी सामने आया है। यह घटना सुबह 2:00 से 3:00 बजे के बीच घटी, जहां चोर ने मंदिर के मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शनिदेव की मूर्ति के पास रखे दान पात्र से लगभग 4000 रुपये चुरा लिए।

यह भी पढ़ें : 750 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की, 400 की सूची रुकी, जानिए वजह

मंदिर के प्रधान राजेंद्र चावला ने पुलिस को सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज में चोर की गतिविधियां रिकॉर्ड हो गईं। फुटेज में दिखा कि चोर ने पहले मंदिर का गेट तोड़ा, फिर प्रतिमा के फ्रेम को तोड़ने की कोशिश की। असफल होने पर, उसने बाहर से ईंट लाकर शीशा तोड़ा और दान पात्र को उठाकर वॉशबेसिन के पास ले जाकर तोड़ दिया। इसके बाद उसने नकदी निकालकर फरार हो गया।

Exit mobile version