Baghpat News: बागपत के सिसाना गांव में गंदगी की शिकायत पर डीएम अस्मिता लाल के एक्शन ने अधिकारियों में खलबली मचा दी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जब डीएम बुधवार सुबह अचानक गांव पहुंचीं, तो गलियों में गंदगी का आलम देखकर उन्होंने खुद झाड़ू उठा ली और सफाई शुरू कर दी। डीएम का यह कदम देखकर संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया। अफसर भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और तुरंत सफाई अभियान में जुट गए। इस दौरान डीएम ने अफसरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गांव के लोगों ने डीएम के इस फैसले की सराहना की और कहा कि अब शायद गांव की तस्वीर बदले।
आज बागपत विकास खंड के गांव सिसाना में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया। इस दौरान पंचायती राज विभाग को ग्राम पंचायतों का नियमित निरीक्षण कर ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। #CleanIndia #CleanBaghpat #Awareness @CommissionerMe3 pic.twitter.com/8XM01BrgJ1
— DM Baghpat (@BagpatDm) July 30, 2025
सफाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम ने लिया संज्ञान
Baghpat जिले के सिसाना गांव में पिछले कई वर्षों से सफाई को लेकर लापरवाही की जा रही थी। ग्रामीणों के अनुसार गांव में पांच वर्षों से नियमित सफाई नहीं हो रही थी और कूड़ा-कचरा सड़कों पर जमा रहता था, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया था। गांववासियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, मगर कार्रवाई नहीं हुई। जब शिकायतें डीएम अस्मिता लाल तक पहुंचीं, तो उन्होंने बिना पूर्व सूचना के गांव का निरीक्षण करने का निर्णय लिया।
झाड़ू उठाकर खुद शुरू की सफाई, अधिकारियों में अफरा-तफरी
बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे डीएम अस्मिता लाल अचानक सिसाना गांव पहुंचीं और गलियों का जायजा लेने लगीं। गंदगी का आलम देखकर उन्होंने खुद झाड़ू उठा ली और सफाई शुरू कर दी। डीएम को इस तरह झाड़ू लगाते देख आसपास के अधिकारी भी हड़बड़ा गए और आनन-फानन में सफाई कर्मियों को बुलाकर काम शुरू कराया। कुछ अधिकारियों ने खुद झाड़ू उठाकर गलियों की सफाई शुरू कर दी। इस मौके पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव समेत कई अफसर मौजूद रहे।
डीएम की सख्त चेतावनी, अब होगी नियमित निगरानी
निरीक्षण के दौरान डीएम ने डीपीआरओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, “मुझे नहीं पता आप कैसे करोगे, लेकिन अब गांव में सफाई हर हाल में दिखनी चाहिए।” उन्होंने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि यदि अब लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई तय है। Baghpat डीएम के इस कड़े रुख के बाद अधिकारियों में हलचल है और गांव में रोजाना सफाई की व्यवस्था लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने Baghpat डीएम के इस रुख की तारीफ की और उम्मीद जताई कि अब गांव की दशा बदलेगी।