UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP BOARD) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अब बस कुछ ही दिनों में घोषित होने वाला है। कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और अब डेटा फीडिंग व करेक्शन के बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यदि कोई तकनीकी बाधा नहीं आई, तो 27 अप्रैल से पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 26 अप्रैल को परिणाम सामने आ सकता है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और www.upmspresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
15 दिन में हुआ 2.97 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन
UP Board Result के सचिव भगवती प्रसाद ने जानकारी दी कि इस बार 2 करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 कॉपियों का मूल्यांकन सिर्फ 15 दिनों में पूरा कर लिया गया। प्रदेशभर में 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे जहां हाईस्कूल और इंटर दोनों स्तरों की कॉपियों की जांच की गई। हाईस्कूल में 16,322,248 और इंटरमीडिएट में 13,371,607 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 1,48,667 परीक्षकों की तैनाती की गई थी, जिनमें हाईस्कूल के लिए 84,122 और इंटर के लिए 50,601 मुख्य परीक्षक तथा हजारों उप परीक्षक शामिल थे।
सीसीटीवी की निगरानी में चला मूल्यांकन कार्य
UP Board Result मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी केंद्रों पर CCTV कैमरों की निगरानी में कॉपियों की जांच कराई गई। मूल्यांकन केंद्रों पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक थी और इसकी जिम्मेदारी मुख्य व उप नियंत्रकों को सौंपी गई थी। इससे पहले परीक्षार्थियों को अपने नाम, जन्मतिथि और अन्य व्यक्तिगत जानकारी में सुधार करने का अवसर दिया गया था। अब उस सुधार कार्य के बाद रिजल्ट फाइनल किया जा रहा है।
54 लाख छात्रों ने दी परीक्षा, 3 लाख ने छोड़ी
इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 54 लाख 37 हजार 233 छात्रों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से करीब 52 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। लगभग 3 लाख छात्रों ने किसी कारणवश परीक्षा नहीं दी। परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। बोर्ड सचिव के अनुसार, परीक्षा परिणाम की तारीख की आधिकारिक घोषणा वेबसाइट पर की जाएगी।
पिछले साल 20 अप्रैल को आया था रिजल्ट
साल 2024 में UP Board Result का परिणाम 20 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसमें हाईस्कूल में 89.55% और इंटर में 82.60% छात्र पास हुए थे। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया था, जबकि इंटर में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80% अंक हासिल कर टॉप स्थान प्राप्त किया था। इस साल भी टॉपर्स को लेकर उत्सुकता चरम पर है।