UP Byelection 2024: फूलपुर और मंझवा सीट मांग रही थी कांग्रेस, सपा ने उतार दिए प्रत्याशी… उपचुनाव में दे दिया झटका

समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने करहल, शीशामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी और मझवा से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

UP Byelection 2024

UP Byelection 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने करहल, शीशामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी और मझवा से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।सपा और कांग्रेस का गठबंधन उपचुनाव में लगभग टूट की कगार पर पहुंच गया है। फूलपुर और मझवा दोनों सीटों पर सपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिए है।

करहल: तेज प्रताप यादव

शीशामऊ: नसीम सोलंकी

फूलपुर: मुस्तफा सिद्दीकी

मिल्कीपुर: अजीत प्रसाद

कटेहरी: शोभावती वर्मा

मझवा: ज्योति बिंद

सपा की नई सूची में परिवार को तवज्जो 

नई सूची में जिन उम्मीदवारों को टिकट जिया गया है उसमें परिवारवाद को तवज्जो दी गई है। अखिलेश यादव ने अपने परिवार के सदस्य तेज प्रताप को करहल से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को मिल्कीपुर से टिकट मिला है।

सीसामऊ सीट पर इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को टिकट दिया गया है, जबकि लालजी वर्मा परिवार की शोभावती को कटेहरी से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, फूलपुर से पूर्व में चुनाव लड़ चुके मुस्तफा सिद्दीकी को भी एक बार फिर से टिकट दिया गया है।

UP Politics: बीजेपी पर कम होगा दबाव, कांग्रेस-सपा में होगा कसाव

चार सीटों पर सस्पेंस बरकरार

सपा ने मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर सीट पर उम्मीदवारों के नाम स्थगित कर दिए हैं। कुंदरकी में वर्क परिवार अपने करीबी को टिकट दिलाने के लिए प्रयास कर रहा है, जबकि मोरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन भी यहां से टिकट की चाहत रखते हैं। इसी तरह, अलीगढ़ और मीरापुर में भी स्थिति तनावपूर्ण है। गाजियाबाद सदर सीट को सपा कांग्रेस को दे सकती है, हालांकि कांग्रेस ने 5 सीटों की मांग की है।

यूपी की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें मीरापुर, गाजियाबाद, खैर, कुंदरकी, करहल, मझवां, फूलपुर, सीसामऊ, मिल्कीपुर और कटेहरी शामिल हैं। 2027 से पहले इन उपचुनावों को लिटमस टेस्ट माना जा रहा है।

 

Exit mobile version