आज लखनऊ में गरजेगी कांग्रेस, योगी सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन, धारा 144 लागू

UttarPradesh : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने आज विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा.....

UttarPradesh : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने आज विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही, कांग्रेस कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि कार्यकर्ता विधानसभा तक न पहुंच सकें।

कांग्रेस पार्टी खाद की कालाबाजारी, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। इसके चलते लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित चार दर्जन नेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।

लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है, और कई कांग्रेस नेताओं के घरों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विधानसभा भवन के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Exit mobile version