लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से रणभेदी बच चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने लाव-लश्कर के साथ सियासी मैदान पर उतर चुके हैं तो वहीं सपा-कांग्रेस भी जीत-हार को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। ऐसी चर्चा है कि 2027 के समर में कांग्रेस और सपा की राह अलग-अलग हो सकती है। सीटों को लेकर उनके बीच पेंच फंस सकता है। हालांकि, वे सार्वजनिक रूप से इस बारे में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन बयानबाजियों का सिलसिला दोनों तरफ से लॉन्च हो गया है।
चर्चाओं का बाजार गर्म
यूपी की सत्ता से करीब चार दशक से कांग्रेस दूर है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी 2013 के बाद से कई चुनाव हार चुकी है। ऐसे में 2027 के मिशन को लेकर कांग्रेस और सपा अभी से सियासी मैदान में उतर चुकी हैं। ऐसी चचाएं चल रही हैं कि विधानसभा चुनाव में दोनों दलों की राह अलग हो सकती है। इसके संकेत भी मिलने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस और सपा के नेता एक-दूसरे पर बयान भी दे रहे हैं। हालांकि पार्टी के बड़े नेता अभी पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं।
नहीं चलेगा 80-17 सीटों का फार्मुला
सबसे बड़ा दंगल कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक आशू मलिक के चल रहा है। एक चैनल को दिए बयान में कांग्रेस सांसद ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में 80-17 सीटों का फार्मुला नहीं चलेगा। हम भिखारी नहीं है और न ही हमें बैसाखी की जरूरत है। कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी है। हमारा संगठन सपा से बढ़ा है। कोई भी कांग्रेस को हल्क में न ले।
अब किससे इशारे पर नाच रही बुलबुल
कांग्रेस सांसद के बयान के बाद सपा विधायक आशू मलिक की तरफ से पलटवार किया गया। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब बुलबुल किसके इशारे पर नाच रही है। जब इन पर कोई आफत आती है तो कौम खतरे में पड़ जाती है। अहसान फरामोशी, घमंड, धोखा, जुल्म, छल-कपट, झूठ-फरेब। ये है कायदत ड्रामा कंपनी की पुरानी बीमारी, करते हैं बात वफादारी की नस-रस में है गद्दारी, जमीर बेचकर दल बदलने वालों ने यह खूब काम किया, जिसे उरूज पर देखा उसे सलाम किया।
2024 में राहुल गांधी के नाम पर वोट पड़े
अखिलेश यादव के दुलारे विधायक की पोस्ट पर सांसद इमरान मसूद ने करार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 2024 में राहुल गांधी के नाम पर वोट पड़े हैं। राहुल गांधी के नाम पर सांसद बना हूं। गठबंधन का फैसला पार्टी करेगी, हम पूरी तैयारी में हैं। अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 80-17 का फार्मुला नहीं चलेगा। यूपी में कांग्रेस को अपने दम पर खड़ा करेंगे। इसके लिए हम कांग्रेस हाईकमान से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे।
पीडीए में कहां है मुसलमान
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि अब देश जान चुका है कि भाजपा को सिर्फ कांग्रेस जवाब दे सकती है। राहुल गांधी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। कहा कि सबसे बड़ा वोट बैंक मुसलमान है। पीडीए में कहां है मुसलमान। हम सिर्फ वोट देने और दरी बिछाने के लिए नहीं है। अखिलेश से पूछिए हम तो छोटे नेता है। हम तो अब्दुल है, अब्दुल का काम तो पंक्चर लगाना होता है। आपको अब्दुल से दरी बिछवानी है और कांग्रेस में अब्दुल को नेता बनाना है। हम अल्पसंख्यक नहीं, हम मुसलमान है।
अखिलेश यादव बयान देंगे तब वह जवाब देंगे
दरअसल, सांसद और सपा विधायक के बीच टकरार का आगाज कुछ दिन पहले गागलहेड़ी क्षेत्र के गांवों में कैंसर की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य शिविर लगने को लेकर हुआ था। सपा विधायक बड़े स्तर पर चिकित्सकों की टीम को बुलाना चाहते थे। इसी बीच एक गांव में कार्यक्रम के दौरान सांसद इमरान मसूद ने कहा कि अगर आशु मलिक नहीं होंगे तो क्या शिविर नहीं लगेगा। इसके बाद सपा की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद पर कटाक्ष किए गए थे। सांसद ने पलटवार करते हुए कहा था कि अगर अखिलेश यादव बयान देंगे तब वह जवाब देंगे। इसके बाद अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए कहा था कि वह इतने बड़े नेता नहीं है, जो उनका जिक्र किया जाए।