महाराजगंज। जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक जीजा अपनी ही 13 साल की नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि करीब चार महीने से आरोपी जीजा अपनी ससुराल में ही रहा था, इसी दौरान वो पत्नी की छोटी बहन के सम्पर्क में आया और दोनों में प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। आरोपी जीजा (UP News) ने साफ कर दिया है कि वो अपनी पत्नी के साथ नहीं बल्कि साली के साथ रहेगा और उससे शादी भी करेगा। जीजा साली के फरार होने के बाद पीड़ित पत्नी ने पुलिस में गुहार लगाई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज जांच पड़ताल शुरु कर दी है
जीजा साली की पहले से होती थी बात
महाराजगंज के निचलौल थानाक्षेत्र (UP News) की रहने वाली पीड़िता की शादी देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के पचफेड़वा निवासी सत्या उर्फ सोनू मद्धेशिया से हुई थी। पीड़िता का पति बीते चार महीने से अपनी ससुराल में ही रहा था। बताया जा रहा है कि आऱोपी जीजा की अपनी साली से पहले भी बातचीत होती थी, जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गई। औऱ फिर इश्क का बुखार यूं चढ़ा कि बीते 18 अक्टूबर को आरोपी जीजा साली को लेकर फरार हो गया।
गाजियाबाद में गौकशी करने वाले अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार और एक फरार
पहले तो घरवालों ने दोनों की खोजबीन की लेकिन जब दोनों का कुछ अता पता नहीं चला तो फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। निचलौल एसएसओ के मुताबिक पीड़ित पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपी पति सत्या उर्फ सोनू मद्धेशिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।