विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर राम गोपाल यादव का विवादित बयान, जातिसूचक टिप्पणी से मचा बवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक टिप्पणी की है जिसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं।

UP News

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक टिप्पणी की है जिसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार राम गोपाल यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए भारत-पाकिस्तान तनाव और 7 मई 2025 को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। अपने भाषण में यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाम गलती से दिव्या सिंह बताया और कहा, “उनके बारे में किसी को कुछ मालूम नहीं कि वो कौन हैं।”

राम गोपाल यादव का विवादित बयान

राम गोपाल यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, “व्योंमिका सिंह हरियाणा की हैं…।” इसके साथ ही उन्होंने एयर मार्शल एके भारती को पूर्णिया का यादव बताया और दावा किया कि ऑपरेशन से जुड़े तीनों लोग पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सेगमेंट से थे। उन्होंने आगे कहा, “एक को गाली दी गई क्योंकि उन्हें लगा कि वह मुस्लिम है एक को राजपूत (UP News) समझा गया, इसलिए कुछ नहीं कहा गया और तीसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

आगे अपने बयान में यह भी कहा, “पाकिस्तान मान नहीं सकता। जब सीजफायर हुआ तो सबके दिमाग में यह था कि पाकिस्तान मानेगा ही नहीं। रोजाना आतंकी मारे जा रहे हैं। ये सब पाकिस्तान से आ रहे हैं। ये लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं ये सब केवल चुनाव के लिए करते हैं। जो वहां लड़ रहे थे, क्या वो बीजेपी के लोग थे? लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी को इनके मंत्री गाली देते हैं। हाई कोर्ट ने एफआईआर का आदेश दिया है।”

यह भी पढ़े: मिर्जापुर के बेटे ने ब्रिटेन में किया भारत का नाम रोशन, वेलिंगबोरो में ली मेयर पद की शपथ

केंद्रीय मंत्री ने राम गोपाल पर साधा निशाना

राम गोपाल यादव के इस बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने तीखा हमला बोला है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए वर्मा ने कहा, “पूरी दुनिया ने भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों व जवानों की बहादुरी और साहस को देखा है। उनकी वीरता की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण था और दुनिया ने भारत की ताकत देखी। लेकिन इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद भी कुछ राजनीतिक दल इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।”

राम गोपाल यादव के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने उनकी टिप्पणी को सेना के सम्मान के खिलाफ बताया है। कुछ ने इसे जातिवादी और सांप्रदायिक करार देते हुए सपा सांसद की माफी की मांग की है। वहीं सपा के कुछ समर्थकों ने यादव के बयान को संदर्भ से बाहर निकालकर पेश करने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version