लखनऊ: यूपी में चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। भाजपा, सपा, बसपा सहित अन्य दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। उमेश पाल मर्डर केस के चलते प्रयागराज की सीट खूब सुर्ख़ियों में है। खबरों की मानें तो बसपा ने प्रयागराज से माफिया अतीक अहमद के परिवार को फिर से मेयर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है।
पहले बसपा ने मेयर पद का उम्मीदवार शाइस्ता परवीन को बनाया था। लेकिन इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी अतीक और उसके गुर्गे है। इस वारदात के बाद मायावती ने पत्नी शाइस्ता का टिकट काट दिया।
रूबी पर कोई भी केस दर्ज नहीं
खबरे हैं कि अब पार्टी की तरफ से अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ़ रूबी को चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है। हालांकि अशरफ अभी जेल में बंद है। पत्नी जैनब उर्फ़ रूबी को टिकट मिलने की ये भी वजह है कि अभी तक अतीक के परिवार में ऐसा कोई सदस्य नहीं है जिस पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। वहीं पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता और बहन आयशा नूर पर पहले से ही केस दर्ज कर चुकी है।
फरार है शाइस्ता
उमेश की हत्या के बड़ा अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है। उमेश पाल के 24 को हुए मर्डर के 3 दिन बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं। पुलिस ने 24 फरवरी को ही शाइस्ता को उठाया था। मगर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। मर्डर केस में अतीक अहमद के नौकरों और गुर्गों के पकड़े जाने और जांच में मिले CCTV में घटना को अंजाम देने वाले गुड्डू मुस्लिम, साबिर के साथ कई जगह पर कैमरे में कैद हुई शाइस्ता की मिली भगत सामने थी। वहीं अतीक अभी साबरमती जेल में बंद है। उत्तरप्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई से शुरू होंगे और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई से कराई जाएगी।
शुरू हुई चुनाव की तैयारियां
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के तुरंत बाद प्रशासन ने सड़कों से राजनीतिक पार्टियों के झंडे हटाने शुरू कर दिए हैं। इस बार पहले चरण के चुनाव लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद और देवीपाटन के वार्डों में होगा। वहीं इस चरण में गरा, गोरखपुर,झांसी, प्रयागराज, और वाराणसी मंडल में होंगे। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर सभी दल भी जोर-शोर से लगे हुए हैं।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार