उत्तर प्रदेश: सोमवार रात प्रदेश सरकार ने आईपीएस ऑफिसर्स को लेकर एक बार फिर से उलटफेर किए है, कानून व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने कई जिलों में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस फैसले के मद्देनजर रखते हुए महत्वपूर्ण जिलों में से एक गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का ट्रांसफर मुख्यालय (लखनऊ) कर दिया गया है तथा आईपीएस लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त का दायित्व दिया गया है.
इस आदेश के बाद वाराणसी, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, अयोध्या, मथुरा, लखनऊ, बहराइच और प्रयागराज सहित विभिन्न जिलों से 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसके बाद लखनऊ रेंज के महानिरीक्षक (IPS Laxmi Singh) आइपीएस लक्ष्मी सिंह को नोएडा का कमिश्नर बनाया गया है. यह यूपी की राजधानी में मुख्यालय वाले नए पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह (IPS Alok Singh) का स्थान लेंगी. वह यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर हैं.
IPS लक्ष्मी सिंह नोएडा की पहली पुलिस कमिश्नर बनीं
आईपीएस लक्ष्मी सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन और ईमानदारी से अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है. इतना ही नहीं, लक्ष्मी सिंह को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया है. इसके अलावा पीटीएस मेरठ को नंबर वन संस्थान घोषित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी दो लाख रुपये का इनाम दिया है. इससे पहले वाराणसी के साथ-साथ चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर में एसपी और एसएसपी रह चुकी हैं.
जानिए कौन हैं यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर
आइपीएस लक्ष्मी सिंह राजधानी (लखनऊ) में पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह (IPS Alok Singh) का स्थान लेने वाली वह यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर हैं. आईपीएस लक्ष्मी सिंह का विभिन्न जिलों में पदस्थापन के दौरान कई इनामी डकैतों और खूंखार अपराधियों से भी सामना हुआ है. इसके साथ ही माफिया और संगठित अपराध के खिलाफ जोरदार अभियान चलाकर वह कई बार सुर्खियों में आईं थी. इसके अलावा कम्प्यूटरीकरण के कार्य के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कृत किया था.
इसे भी पढ़ें – 14 साल बाद जिंदा हुआ बुजुर्ग, पिता के लिए दर-दर भटकता रहा बेटा… क्रूर बनी रही लालची बुआ