Boundaries of Relations Shattered: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दुबौलिया थाना क्षेत्र की एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ घर से लापता हो गई। यह घटना सोशल मीडिया से लेकर गांव की चौपालों तक चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। कुछ समय पहले अलीगढ़ में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिससे यह मामला और अधिक सुर्खियों में आ गया है।
शिकायत के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ी
परिजनों ने जब काफी देर तक खुद खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर तलाशी शुरू की। अधिकारियों के अनुसार, संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चला है। मोबाइल फोन बंद होने की वजह से लोकेशन ट्रैक करना भी मुश्किल हो गया है।
चार महीने पहले तय हुआ रिश्ता, फिर बढ़ी नजदीकियां
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दुबौलिया के एक युवक का रिश्ता चार महीने पहले गोंडा जिले की एक युवती से तय हुआ था। शुरुआत में लड़का और लड़की एक-दूसरे से बातचीत करते थे। मगर धीरे-धीरे लड़की की मां भी युवक से बातचीत करने लगी। यह चीज पहले मामूली लगी, लेकिन समय के साथ उनके बदले व्यवहार ने परिवारों में शक पैदा कर दिया।
रिश्ता टूटा, मगर बातचीत जारी रही
परिजनों ने बताया कि जब इस असामान्य बातचीत की हकीकत सामने आई, तो लड़की के परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया और युवती की शादी किसी और जगह तय कर दी। मई में विवाह होना था। लेकिन रिश्ता टूटने के बाद भी युवक और लड़की की मां के बीच चोरी-छिपे बातचीत चलती रही। तीन दिन पहले दोनों अचानक घर से गायब हो गए।
गांव में तरह-तरह की चर्चाएं
बस्ती की यह घटना अलीगढ़ में घटित समान प्रकरण की याद दिलाती है। दोनों मामलों में सास और होने वाले दामाद के बीच बढ़ती नजदीकियां सवाल खड़े कर रही हैं। गांव में इसको लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं और परिवार के लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही दोनों को खोज निकाला जाएगा।
