Uttar Pradesh: शाहजहांपुर और चित्रकूट मंडल में हाल ही में कुछ बड़े प्रशासनिक बदलाव हुए हैं। शाहजहांपुर के SSP राजेश एस को चित्रकूट मंडल का DIG नियुक्त किया गया है जबकि कुंभ मेला के SSP राजेश द्विवेदी को शाहजहांपुर का SP बनाया गया है। इन बदलावों के साथ ही तीनों अधिकारियों (Uttar Pradesh) के बारे में जानकारी सामने आई है जिनमें से एक IPS अधिकारी रोहन झा के विवादित व्यवहार ने सुर्खियां बटोरी हैं।
विवादों में घिरे 2021 बैच के IPS रोहन झा
रोहन झा 2021 बैच के IPS अधिकारी जो खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं हाल ही में मुरादाबाद में ASP के रूप में तैनात थे। उनके पिता एक रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। हालांकि उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा। 23 जनवरी की रात को रोहन झा ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर अजीबोगरीब हरकतें कीं। उन्होंने ग्राउंड पर गाड़ी चलाई और कपड़े उतारकर मिट्टी में लोट लगाई। इस घटना के बाद उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ।
अगले दिन उन्होंने पुलिस लाइन के एक मुंशी को अपने आवास पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और चूहों की डेडबॉडी दिखाते हुए हवन करने की बात कही। मुंशी के भागने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके अलावा रोहन झा ने एसपी ट्रैफिक के दफ्तर में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा। इन घटनाओं के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े: UP में मौसम ने फिर बदली करवट, IMD का बड़ा अपडेट, इस हफ्ते होगी भारी बारिश, बढ़ेगी गर्मी!
DSP से IPS बने राजेश द्विवेदी
राजेश द्विवेदी जिन्हें शाहजहांपुर (Uttar Pradesh) का SP नियुक्त किया गया है मूल रूप से मिर्जापुर के रहने वाले हैं। उन्होंने यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर DSP का पद हासिल किया और 2013 में IPS बने। 2021 में उन्हें हरदोई का SP बनाया गया था। सितंबर 2023 में उन्हें रामपुर का SP नियुक्त किया गया था। राजेश द्विवेदी एसटीएस और एसटीएफ टीम का भी हिस्सा रहे हैं और हाल ही में महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
तेज तर्रार छवि वाले DIG राजेश एस
राजेश एस जिन्हें चित्रकूट मंडल का DIG नियुक्त किया गया है 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं। तमिलनाडू के तूतुकुड़ी जिले के रहने वाले राजेश एस ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है। वे अपनी तेज तर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्हें 1 जनवरी को DIG के पद पर प्रमोट किया गया था लेकिन तैनाती नहीं मिली थी। अब उन्हें चित्रकूट मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन तीनों अधिकारियों की नियुक्ति और उनके कार्यकाल के बारे में जानकारी सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। जहां राजेश द्विवेदी और राजेश एस अपने अनुभव और क्षमता के लिए जाने जाते हैं वहीं रोहन झा के विवादित व्यवहार ने उनकी छवि को प्रभावित किया है। आने वाले समय में यह देखना होगा कि ये अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारियों को कैसे निभाते हैं।