Fee Reimbursement Scheme for OBC Students,उत्तर प्रदेश सरकार ने OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के छात्रों के लिए एक बड़ी और सराहनीय पहल की है। अब OBC वर्ग के वो छात्र, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, महंगी फीस की चिंता किए बिना अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। सरकार की नई योजना के तहत उन्हें कोर्स के हिसाब से हर साल फीस की रकम वापस की जाएगी। इसका मकसद है कि कोई भी बच्चा सिर्फ पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े और आत्मनिर्भर बन सके।
क्या है ये योजना
यूपी सरकार की “फीस प्रतिपूर्ति योजना” के तहत OBC छात्रों को उनके कोर्स के अनुसार हर साल अधिकतम ₹50,000 तक की फीस लौटाई जाएगी। इस योजना में ग्रेजुएशन से लेकर रिसर्च कोर्स जैसे M.Phil. और Ph.D. तक के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है।
किस कोर्स को कितनी मदद मिलेगी
ग्रुप-1: ₹50,000 तक सालाना मदद
इसमें M.Phil., Ph.D., मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, C.A., LLM, ICWA जैसे प्रोफेशनल कोर्स आते हैं।
ग्रुप-2: ₹30,000 तक सालाना मदद
इसमें फार्मेसी, नर्सिंग, LLB, मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट, MA, MSc, MCom, BEd, MEd जैसे कोर्स शामिल हैं।
ग्रुप-3: ₹20,000 तक सालाना मदद
इस कैटेगरी में BA, BSc, BCom, BTC जैसे सामान्य ग्रेजुएट कोर्स रखे गए हैं।
ग्रुप-4: ₹10,000 तक सालाना मदद
इसमें ITI और तीन साल वाले डिप्लोमा कोर्स जैसे पॉलीटेक्निक को शामिल किया गया है।
कौन कर सकता है आवेदन
छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
वह OBC वर्ग से होना चाहिए।
किसी सरकारी, मान्यता प्राप्त या सहायता प्राप्त कॉलेज या संस्थान में पढ़ाई कर रहा हो।
परिवार की सालाना आमदनी ₹2 लाख से कम होनी चाहिए।
चयन मेरिट और बजट की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
https://scholarship.up.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
“Student” सेक्शन में OBC छात्र वाले विकल्प को चुनें।
आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन का प्रिंट निकालें और अपने कॉलेज में जमा करें।