Uttar Pradesh: रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र (Uttar Pradesh) में एक महिला ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है, और उसके बयान ने पुलिस को भी हैरान कर दिया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे जुए में दांव पर लगा दिया और हार गया। इसके बाद, पति ने महिला पर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला।
जुए में अपनी ही पत्नी को लगाया दांव पर
महिला का कहना है कि उसके पति को जुए की लत है, और वह पहले ही अपनी 12 बीघा जमीन और घर के जेवर जुए में हार चुका है। इस बार, उसने जुआ खेलते हुए अपनी पत्नी को ही दांव पर लगाया और हार गया। अब वह पत्नी पर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है, और इसको लेकर मारपीट भी कर रहा है। पति के दोस्त भी महिला को परेशान कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : सुबह की शुरुआत को बनाएं खास, Tulsi Puja और ये आसान टिप्स आपके जीवन को बनाएं खुशहाल
पीड़िता ने बताया कि उसका पति न केवल उसके साथ मारपीट करता है, बल्कि अब उसकी इज्जत के साथ भी खिलवाड़ कर चुका है। महिला ने यह भी कहा कि वह जो कुछ भी झेल रही है, उसे खुलकर कोर्ट में ही बताएगी। पुलिस अधीक्षक रामपुर, विद्यासागर मिश्र ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है, और मामले की जांच की जा रही है।
अब पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने उसकी आपबीती सुनने के बाद आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।