Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की एटीएस UP ATS की टीम को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी एटीएस ने रूस में रहकर आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले भारतीय एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. यह अधिकारी रूस में भारतीय दूतावास में अपने ड्युटी पर तैनात है. यूपी एटीएस UP ATS के हिसाब से विदेश मंत्रालय में एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पद पर सत्येन्द्र सिवाल कार्यरत था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
उस पर आईएसआई को खुफिया जानकारी साझा करने का आरोप लगा है. सत्येन्द्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात है वैसे सत्येन्द्र मूल रूप से हापुड़ जिले का रहने वाला है.
खुफिया जानकारी साझा करने का आरोप
मिली जानकारी के हिसाब से उत्तर प्रदेश की एटीएस को गोपनीय विभाग से सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स द्वारा कुछ लोगों से विदेश मंत्रालय भारत सरकार के कर्मचारियों को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्राप्त करने की कोशिश की जा रही हैं. इससे भारतीय सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा होने की आशंका है.
यूपी एटीएस ने इसे अपने संज्ञान मे लेते हुए सर्विलांस के जरिए नजर रखकर सबूत जुटाए. जांच पड़ताल से पता चला कि सत्येंन्द्र सिवाल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम शहमहीउद्दीनपुर थाना हापुड़ देहात, जिला हापुड़ नाम का व्यक्ति जो विदेश मंत्रालय भारत सरकार में एमटीएस के पद पर कार्यरत और वर्तमान में (मास्को) रूस में भारतीय दूतावास में कार्यरत है, वह आईएसआई के हैंडलर्स को महत्वपूर्ण जानकारियों मुहैया करा रहा था.
यूपी एटीएस को पुख्ता सबूत
यूपी एटीएस को पुख्ता सबूत मिले है जिसके बाद सत्येन्द्र सिवाल को एटीएस फील्ड यूनिट मेरठ मे बुलाकर पूछताछ की गई और उसके द्वारा भेजी गई सूचनाओं के विषय में जानकारी की गई तो वह सही जवाब नहीं दे पाया. जब कठोरता से हुई पूछताछ तो सत्येन्द्र ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है. बताया गया कि सत्येंद्र साल 2021 से मास्को (रूस) के भारतीय दूतावास में India based security assistant (IBSA) के पद पर कार्यरत था. आरोपी सत्येन्द्र सिवाल के पास से मोबाईल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व एक पहचान पत्र के साथ 600 रुपए कैश बरामद किया गया है.