Uttar Pradesh: उत्तराखंड पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स सप्लाई के गढ़ बरेली में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 25 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ऊधम सिंह नगर पुलिस (Uttar Pradesh) ने 300 पुलिसकर्मियों के साथ बरेली के अगरास और फतेहगंज पश्चिमी इलाकों में योजनाबद्ध तरीके से रेड डाली जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है जिससे कई और बड़े ड्रग सप्लायरों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
‘ड्रग्स फ्री देवभूमि‘ मिशन के तहत कार्रवाई
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष 2025 तक “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के संकल्प को पूरा करने के लिए पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। ऊधम सिंह नगर पुलिस लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है। कई मामलों में पुलिस तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर भी गिरफ्तार कर चुकी है।
बरेली से होता था नशीले पदार्थों की सप्लाई
गिरफ्तार तस्करों (Uttar Pradesh) से पूछताछ में पता चला है कि वे स्मैक, हेरोइन, अफीम, डोडा और नशीले इंजेक्शन सहित अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई बरेली के सप्लायरों से लेते थे और उत्तराखंड में इनका नेटवर्क फैलाते थे। इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने बरेली के तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ एक व्यापक ऑपरेशन की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़े: संभल में बीजेपी नेता गुलफाम यादव की सरेराह हत्या, जहरीला इंजेक्शन लगाकर उतारा मौत के घाट
बड़ी रणनीति के तहत हुआ ऑपरेशन
रविवार रात को ऊधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा (Uttar Pradesh) के नेतृत्व में एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी और एसपी काशीपुर अभय सिंह के साथ जिले भर के 300 पुलिसकर्मी निजी और सरकारी वाहनों से बरेली पहुंचे। बरेली पुलिस की मदद से रात करीब 2 बजे अगरास और फतेहगंज पश्चिमी में छापेमारी शुरू हुई। पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 25 तस्करों को धर दबोचा और सोमवार सुबह उन्हें रुद्रपुर ले जाया गया।
नशा तस्करों में हड़कंप.. पुलिस की सख्ती जारी
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। अब तक की पूछताछ में उत्तराखंड के अन्य जिलों के कई तस्करों के नाम सामने आए हैं जिन पर भी जल्द कार्रवाई होगी। पुलिस इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए आगे की रणनीति तैयार कर रही है। इस ऑपरेशन के बाद ड्रग माफिया में हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड पुलिस का यह अभियान राज्य में नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस ने साफ किया है कि ड्रग तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी जिससे प्रदेश को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके।