IMD Weather Update : Delhi-NCR में ठंडी हवाओं का चलना शुरू हो गया है, जिसमे सर्दियों का एहसास होने लगा है। लेकिन इसके साथ ही धुंध और बढ़ते वायु प्रदूषण का खतरा भी बढ़ गया है,जिसे वहां के रहने वाले लोगो के स्वस्थ्य को लेकर खतरा हो सकता है आज का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। यह ठंडक लोगों को सर्दियों की याद दिला रही है और कई लोग शाम के वक्त हल्की स्वेटर या जैकेट पहन के बाहर निकलने लगे हैं
प्रदूषण का बढ़ता स्तर
इस मौसम के बदलाव के साथ ही दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी चिंता का विषय बन गया है। आज सुबह AQI 300 के पार चला गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। यह स्थिति मुख्य रूप से निर्माण कार्य, वाहनों के धुएँ और औद्योगिक प्रदूषण के कारण है। जब AQI इस स्तर पर पहुँचता है, तो स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, खासकर बच्चों और बुज़ुर्गो के लिए।
धुंध का खतरा
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति और बिगड़ सकती है। तापमान में गिरावट और नमी के बढ़ने से रात और सुबह के समय धुंध अधिक देखी जा सकती है। धुंध के कारण दृश्यता कम हो जाएगी, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों के लिए खतरा बढ़ जाएगा।
किन जगहो पर ज्यादा खतरा
राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) आज बहुत ही ख़राब श्रेणीं में देखा जा रहा है जिसमे से दिल्ली की कुछ जगहों पर AQI सबसे ज्यादा है,
अशोक विहार फेज 2 – 230 भलस्वा लैंडफिल – 226 नईसरूप नगर – 235 सरस्वती मार्ग – 232
वासंत कुंज – 220 और सबसे ज्यादा खराब जा रहा है Noida का AQI जो आज 292 है, जो कि “खराब” श्रेणी में आता है। इस स्तर का PM2.5 (120 µg/m³) कण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अनुशंसित सीमा से 4.8 गुना अधिक है।
स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां
दिल्ली-NCR के निवासियों को सलाह दी जाती है कि इस स्तर पर प्रदूषण से बचने के लिए आपको घर के अंदर रहना चाहिए और खिड़कियों को बंद रखना चाहिए। यदि बाहर जाना आवश्यक हो, तो एक N95 मास्क पहनने की सलाह दी जाती है। एयर प्यूरीफायर का उपयोग भी फायदेमंद हो सकता है खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके अलावा, हाइड्रेटेड रहना और संतुलित आहार लेना भी महत्वपूर्ण है।
इस प्रकार, दिल्ली-NCR में सर्दी और धुंध के साथ बढ़ते प्रदूषण का यह समय लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। लोगों को चाहिए कि वे स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और प्रदूषण से बचने के लिए सावधानियाँ बरतें।