कानपुर :- कानपुर में जबरन धर्मांतरण कराने के प्रयास का एक मामला सामने आया है। धर्मांतरण कराने के दबाव डालने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि महिला का पति है जो अपनी पत्नी और बेटे पर जबरन धर्मांतरण करने का दबाव डाल रहा है।
दरअसल कल्याणपुर आवास विकास निवासी स्मिता श्रीवास्तव की 2015 में धर्मेंद्र से शादी हुई थी। दोनों का जीवन हंसी खुशी चल रहा था। परिवार में एक 5 साल का बेटा भी है। हसते खेलते परिवार को उस वक्त नजर लगी जब धर्मेंद्र दो साल पूर्व अजमेर शरीफ होकर आया। अजमेर से लौटने के बाद धर्मेंद्र का बर्ताव बदल गया और वह पत्नी व बच्चे से छुपा कर नमाज पढ़ने लगा और मुस्लिम बनकर टोपी लगाने लगा।
पीड़िता स्मिता श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ समय पहले से धर्मेंद्र उस पर और बेटे पर जबरन अपना धर्म बदल कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाल रहा है। जब पीड़िता ने विरोध किया तो धर्मेंद्र ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके साथ ही अपने 05 साल के बेटे को जान से मारने का प्रयास किया।
इस मामले में पीड़िता के पिता ने कल्याणपुर थाने में जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जब आरोपी को पकड़ने गई तो वह पुलिस से भी भिड़ गया और हाथापाई कर दी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस जांच करते हुए आरोपित को पकड़ने पहुंची, जहां वह पुलिस कर्मियों से भिड़ गया और गाली गलौज के साथ अभद्रता करने लगा। पुलिस ने काफी प्रयास कर आरोपित को काबू कर पकड़कर थाने ले गई।