प्रतापगढ़: विधानसभा चुनाव में मातृशक्तियों ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। प्रतापगढ़ के सदर विधानसभा के अंबेडकर चौराहे पर महिलाओं ने प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज हजारों की संख्या में पहुंची मातृशक्तियों ने बसपा प्रत्याशी आशुतोष त्रिपाठी के पक्ष में जुलूस निकाला और उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया।
हजारों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और शहर में जुलूस निकाला। इस जुलूस के दौरान इलाके के सभी संप्रदाय जाति की महिलाओं ने प्रतिभाग किया और मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान जुलूस में शामिल महिलाओं ने कहा कि आज प्रतापगढ़ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा है और महिलाएं असुरक्षित है जिसे लेकर इस बार वह अपना वोट करेंगी और बसपा प्रत्याशी आशुतोष त्रिपाठी को विजयी बनाएगी।
(मनु सिंह)