Chief Minister Yogi Adityanath: का बड़ा ऐलान,युवाओं को न्यूनतम वेतन की मिली गारंटी, श्रमिकों के भी अधिकार होंगे सुरक्षित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार महाकुंभ 2025 में युवाओं को न्यूनतम वेतन और श्रमिकों को अधिकारों की गारंटी देने की घोषणा की। ओडीओपी, एमएसएमई और नई योजनाओं से रोजगार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Yogi Adityanath minimum wage guarantee:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य के हर युवा को न्यूनतम मजदूरी की गारंटी दी जाएगी और कंपनियों को अपने कर्मचारियों को उचित वेतन देना ही होगा। उन्होंने साफ किया कि किसी भी हाल में श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ

लखनऊ में तीन दिवसीय “रोजगार महाकुंभ 2025” का उद्घाटन करते हुए योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां काम करने वाले हर युवा को न्यूनतम वेतन की गारंटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपी की सबसे बड़ी ताकत इसकी युवा आबादी है। कभी जो प्रदेश रोजगार के लिए पलायन करता था, अब वही युवाओं को अपने घर पर अवसर दे रहा है।

बदली हुई तस्वीर

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि पहले पूरे गांव रोज़गार की तलाश में बाहर जाते थे। लेकिन अब राज्य में ही बड़े अवसर मिल रहे हैं। यह बदलाव बीते आठ सालों में किए गए योजनाबद्ध प्रयासों से संभव हुआ है।

ओडीओपी और एमएसएमई का योगदान

योगी ने बताया कि “एक जिला एक उत्पाद” (ओडीओपी) योजना ने पारंपरिक उद्योगों को नई पहचान दी है। एमएसएमई सेक्टर में 96 लाख यूनिट्स दोबारा शुरू हुई हैं। कोरोना काल में जब 40 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक वापस लौटे थे, तो इन्हीं एमएसएमई इकाइयों ने 90% को काम दिया। आज भी वे इन्हीं से जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई उद्यमियों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया गया है। हर यूनिट 2 से 10 युवाओं को रोजगार दे रही है, जिससे लाखों लोग सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” के सपनों को पूरा कर रहा है।

परंपरागत कारीगरों के लिए योजनाएं

योगी ने बताया कि बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सोनार, नाई, मोची जैसे कारीगरों को “विश्वकर्मा श्रम सम्मान” और “पीएम विश्वकर्मा योजना” से मुफ्त टूलकिट, सस्ते ऋण और ट्रेनिंग दी जा रही है।

इसी तरह 24 जनवरी 2025 से शुरू हुई “सीएम युवा उद्यमी स्कीम” के तहत 21 से 40 साल के युवाओं को बिना गारंटी ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है। अब तक 70,000 से ज्यादा युवाओं ने इस योजना से अपना व्यापार शुरू किया है।

सरकारी नौकरियां और निवेश

सीएम योगी ने कहा कि 8 सालों में 8.5 लाख युवाओं को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से सरकारी नौकरी मिली है। इनमें पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और विश्वविद्यालयों में बड़ी भर्तियां शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 33 से ज्यादा नई सेक्टोरियल पॉलिसी लागू हुई हैं। इन्वेस्ट यूपी पोर्टल और सिंगल विंडो सिस्टम से 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश जमीन पर उतरा है, जिससे करीब 60 लाख रोजगार बने हैं।

खुशहाल श्रमिक, खुशहाल प्रदेश

योगी ने कहा कि यह रोजगार महाकुंभ केवल नौकरी नहीं देगा, बल्कि नई टेक्नोलॉजी की जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग भी दिलाएगा। उन्होंने कहा कि जब श्रमिक और किसान खुशहाल होंगे, तभी प्रदेश और देश खुशहाल बन पाएंगे।

Exit mobile version