देहरादून कांग्रेस भवन में आज नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। लेकिन कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी भी खुलकर सामने आई । उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण में कांग्रेस के विधायकों का एक बड़ा धड़ा कार्यक्रम से नदारद रहे।
जिस मंच पर कांग्रेस को अपनी अंतर्कलह छोड़ कर एक मंच पर आकर एकजुट होना था उसी मंच पर कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक पूरे कार्यक्रम में नदारद रहे लेकिन नेता इसके बाद भी मंच पर एकता और कांग्रेस को मजबूत करने की बात करते रहे।
कार्यक्रम में विधायकों में यशपाल आर्य सहित भुवन कापड़ी, आदेश चौहान, अनुपमा रावत सहित सुमित हृदयेश सहित विरेन्द्र सिंह जाती भी पहुंचे। तो वहीं कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष चकराता विधायक सहित प्रीतम सिंह, हरीश धामी, विक्रम सिंह नेगी, ममता राकेश, मदन बिष्ट सहित अन्य विधायक नहीं पहुंचे। कार्यक्रम में कई विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने भी दूरी बनाई रखी। ऐसे में जहां कांग्रेस के नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मजबूती से कांग्रेस की बागडोर संभालने की बात कर रहे हों मगर आलम साफ है की करन माहरा की आगे की डगर आसान नहीं है