Student Fired at Teacher in Uttarakhand: कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह करीब 9:45 बजे फिजिक्स की क्लास चल रही थी। क्लास खत्म होने के बाद जब शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली बाहर निकल रहे थे, तभी छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकालकर उन पर पीछे से फायर कर दिया। गोली उनके दाहिने कंधे के नीचे लगी। मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने तुरंत छात्र को पकड़ लिया और घायल शिक्षक को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन घंटे तक ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने गोली बाहर निकाली। फिलहाल शिक्षक को आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति 72 घंटे बाद साफ होगी।
कैसे हुआ हमला?
यह घटना कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। सुबह करीब 9:45 बजे फिजिक्स की क्लास खत्म होने के बाद जब शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली कक्षा से बाहर निकल रहे थे, तभी छात्र ने अपने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और पीछे से गोली चला दी। गोली चलते ही क्लासरूम में अफरा-तफरी मच गई। उस समय कक्षा में करीब 35 छात्र मौजूद थे। गोली चलाने के बाद आरोपी छात्र भागने लगा, लेकिन अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया।
वजह क्या थी?
जांच में सामने आया कि दो दिन पहले शिक्षक ने कक्षा में एक सवाल का जवाब न देने पर छात्र को थप्पड़ मारा था। इसी बात का बदला लेने के लिए छात्र ने घर से तमंचा लाकर वारदात को अंजाम दिया। उसने पुलिस को बताया कि यह हथियार घर की आलमारी से लिया और टिफिन में छिपाकर स्कूल लाया।
आरोपी और परिवार की जानकारी
आरोपी छात्र नौवीं में पढ़ता है और तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है जबकि दूसरी बहन पढ़ाई के बाद कनाडा चली गई। पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि छात्र के पिता पर पहले हत्या के प्रयास और सड़क हादसे का केस दर्ज हो चुका है। हालांकि पिछले कई सालों से उनके खिलाफ कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ।
पुलिस और जांच की कार्रवाई
गोलीकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा व खोखा बरामद किया। पुलिस ने नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उसके पिता से भी पूछताछ की जा रही है कि हथियार घर में कहां से आया।
स्कूल और शिक्षकों की प्रतिक्रिया
प्रधानाचार्य वी.के. मलिक ने बताया कि गगनदीप सिंह कोहली पिछले 15 साल से इस स्कूल में पढ़ा रहे हैं और अब तक उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई थी। आरोपी छात्र की भी पहले तक कोई शिकायत सामने नहीं आई। इस घटना के विरोध में ऊधमसिंह नगर जिले के सभी सीबीएसई और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे। शिक्षकों ने काला दिवस मनाने का ऐलान किया है और रामलीला मैदान से मौन मार्च निकालकर प्रशासन को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया है।
काशीपुर में नौवीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को थप्पड़ मारने की खुन्नस में तमंचे से गोली मार दी। शिक्षक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के विरोध में जिले के निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।
काशीपुर की इस घटना ने शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया है। एक छोटी सी गलती और गुस्से में लिया गया कदम न सिर्फ छात्र के भविष्य को अंधकारमय बना सकता है, बल्कि एक शिक्षक की जान भी खतरे में डाल सकता है।