वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक तहसीलदार अधिकारी ने युवती को थप्पड़ मारा। दरअसल, यह वीडियो वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव का है। आबादी की जमीन को नायक तहसीलदार प्राची केसरवानी अवैध कब्जे से मुक्त कराने पहुंची थी।
युवती ने मांगी थी आदेश की कापी
बता दें कि आबादी की जमीन पर कुछ ग्रामीण मकान बनाकर अवैध रूप से रह रहे है और हाईकोर्ट के आदेश के पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी से अवैध जमीन को कब्जे से मुक्त कराने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि भीड़ से एक लड़की बाहर निकली और उसने महिला अधिकारी से आदेश की कापी मांगी। जब युवती ने आदेश की कापी मांगी तो दोनो के बीच कहासुनी होने लगी। इस दौरान गुस्से से तिलमिला कर नायक तहसीलदार प्राची केसरवानी ने युवती को थप्पड़ मार दिया।
रोकने पड़ गई कार्रवाही
ऐसा होने पर ग्रामीण काफी गुस्सा में आ गए। जिसके बाद उन्होंने नायब तहसीलदार साहिबा को घेरे में ले लिया। हालात को बिगड़ता देखते पुलिस ने जैसे तैसे नायाब तहसीलदार प्राची को वहां से बाहर निकाला। जिसके बाद जमीन से कब्जा हटाए जाने की कार्रवाही रूक गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। युवती को थप्पड़ मारने की जानकारी ग्रामीण ने उच्च प्रशासनिक अधिकारीयों को दी और इसकी शिकायत की। आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार प्राची के ऊपर कार्रवाही की मांग की।
नायब तहसीलदार प्राची ने दिया बयान
इस घटना पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार का कहना है कि मै हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने गई थी। लेकिन मौके पर ही एक पक्ष के लोगों ने मुझे धक्का दिया और हमला भी करने की कोशिश की। जिसके बाद मुझे अपना बचाव करने के लिए हाथ उठाना पड़ा। तहसीलदार प्राची ने कहा वीडियो में पूरी सच्चाई नहीं है।