Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Varanasi में काशी विश्वनाथ धाम का दूसरा चरण  हो रहा पूरा, मई में होगा लोकार्पण, जानिए क्या-क्या होगा खास?

Varanasi में काशी विश्वनाथ धाम का दूसरा चरण  हो रहा पूरा, मई में होगा लोकार्पण, जानिए क्या-क्या होगा खास?

Varanas News: काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के पहले चरण के लोकार्पण के बाद बाबा धाम में आना किसी सुंदर सपने जैसा हो गया है.लगातार श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ती जा रही है. आलम ये है की इतना बड़ा धाम लगातार भक्तों से भरा हुआ है और अब मई 2022 तक काशी विश्वनाथ धाम का दूसरा चरण भी पूरा हो रहा है. आज हम अपने खास रिपोर्ट के जरिये ये बताने जा रहे है की काशी विश्वनाथ धाम के दूसरे चरण में क्या होगा खास-

1.काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद साफ है कि आने वाले दिनों में भी प्रशासन को और चौकस रहना पड़ेगा, क्योंकि पीएम मोदी के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन ने ऐसी जनभावना जगाई है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना थमने वाला नहीं है।

2.इसके अतिरिक्त बता दें की श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण में कुल 23 भवनों का उद्घाटन किया गया है. इनकी सहायता से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिनमें यात्री सुविधा केंद्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक केंद्र, मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सिटी म्यूजियम, व्यूइंग गैलरी और फूड कोर्ट सम्मिलित हैं जो अब दूसरे चरण में पूरी तरह संचालित होने वाली है.इसके अलावा भक्तों के लिए एसलेटर की व्यस्था नया घाट के साथ बहुत कुछ है।

3.पहले मंदिर परिसर लगभग 3000 वर्ग फुट तक ही सीमित था, अब उसे इस प्रोजेक्ट की सहायता से लगभग 5 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में परिवर्तित कर दिया गया है.काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के दूसरे चरण के प्रोजेक्ट का काम 85 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है.

4.इसके पश्चात श्रद्धालु काशी की पंरपरानुसार गंगा स्नान के पश्चात सीधे बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे।अब यदि काशी विश्वनाथ धाम के घाट निर्माण कार्य बात करें तो सीढ़ियां बनाने के लिए स्लैब बनाया जा चुका है। तथा सीढ़ियों का स्टेप बनाना जा रहा है.

5.ललिता घाट की ओर गंगा नदी में सीढ़ीयों का निर्माण तीव्र गति से संचालित है लाल पत्थर के चौक लग चुके हैं तथा सीढ़ी के स्टेप के लिए मोटे मोटे पत्थरों को लगाया जा रहा है तथा यहीं पर क्रेन व मशीन की सहायता से निर्माण कार्य से जुड़ी वस्तुओं को उतारने का कार्य इस समय हो रहा है. जैसे ही यह स्टेप बनकर पूरा होगा उसके पश्चात गंगा के रास्ते 80 सीढ़ियों को पार कर श्रद्धालु सीधे बाबा धाम में पहुंचेंगे.

6.काशी विश्वनाथ मंदिर तक गंगा घाट से जाने के लिए भक्तों को करीब एक किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ेगा ऐसे में सैकड़ो सीढ़िया भी है पर बृद्ध और दिव्यांगों के लिए काशी विश्वनाथ धाम में खास एसलेटर लगाया जा रहा है जो काशी विश्वनाथ धाम के दूसरे चरण में पूरी हो जाएगी

7.काशी विश्वनाथ के दूसरे चरण के पूरा होने के करीब पहुंचने से श्रदालुओ के साथ धर्म गुरु भी बेहद खुश है उनका कहना है की ये सपना बाबा के आशीष से पीएम मोदी के द्वारा पूरा हो रहा है जिसका लाभ सभी को मिलेगा।

8.काशी विश्वनाथ धाम में ऐसे बहुत से भक्त है जो नियमित रूप से बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते है और अब काशी विश्वनाथ धाम पूरा होने से जहाँ भक्तों के आने का सिलसिला बढ़ा है तो दूसरी तरफ अब काशी विश्वनाथ धाम के दूसरे चरण के पूरा होने के करीब पहुंचने से हम सभी मे और भी उत्साह है इससे बाबा का दर्शन और भी सुलभ और बृहद हो जाएगा।

9.काशी विश्वनाथ धाम के दूसरे चरण में मुमुक्षु भवन जहाँ लोग मोक्ष प्राप्ति के उद्देश्य से आएंगे इसके अलावा धर्मशाला और फुड कोर्ट सभी मिल जाएंगे

(By:Vanshika Singh)

Exit mobile version