Operation honeymoon update : सिर्फ लव ट्रायंगल नहीं, जांच में आए कई नए मोड़ अब क्राइम सीन रीक्रिएशन की तैयारी

राजा रघुवंशी मर्डर केस में प्रेम-प्रसंग से आगे बढ़कर अब कई चौंकाने वाले एंगल सामने आ रहे हैं। मेघालय पुलिस तंत्र-मंत्र, परिवार की भूमिका और अन्य कारणों की भी गहराई से जांच कर रही है।

Raja Raghuvanshi murder case investigation update

Raja Raghuvanshi murder case investigation update इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझती जा रही है। इस हाई प्रोफाइल केस में मेघालय पुलिस अब जांच को केवल प्रेम-प्रसंग तक सीमित नहीं रख रही है, बल्कि कई नए पहलुओं पर ध्यान दे रही है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी अभी हवालात में है और 18 जून को पुलिस क्राइम सीन दोबारा रिक्रिएट करने जा रही है।

क्राइम सीन रीक्रिएशन की तैयारी

मेघालय पुलिस 18 जून को य सॉडोंग फॉल्स पर जाकर हत्या की घटना को दोबारा समझने की कोशिश करेगी। सभी पांचों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा, ताकि उस दिन की गतिविधियों की सही जानकारी मिल सके और हर आरोपी की भूमिका साफ हो सके।

सिर्फ लव ट्रायंगल नहीं, जांच के कई मोड़

मेघालय के डीजीपी इदाशीशा नोंगरांग का कहना है कि जांच अधिकारी प्रेम-त्रिकोण को ही हत्या का एकमात्र कारण नहीं मान रहे हैं। अब पुलिस सोनम के माता-पिता से भी पूछताछ करेगी, ताकि पता चल सके कि कहीं किसी और वजह से तो यह हत्या नहीं की गई।

तंत्र-मंत्र का एंगल भी आया सामने

राजा रघुवंशी के पिता ने शक जताया है कि सोनम तंत्र-मंत्र करती थी और उसने उनके बेटे पर इसका असर डाला। इस बयान के बाद पुलिस इस एंगल को भी जांच में शामिल कर रही है।

सोनम का भाई गोविंद सवालों के घेरे में

सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी, जो पहले पुलिस पर जांच में लापरवाही के आरोप लगा चुका है, अब खुद तलब किया गया है। आश्चर्य की बात ये है कि वह राजा की तेरहवीं में बिना बुलाए शामिल हुआ था, जिससे शक और गहराता जा रहा है।

परिवार के सभी लोगों पर शक, नार्को टेस्ट की मांग

राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मांग की है कि सोनम के साथ-साथ उसके माता-पिता, भाई गोविंद और भाभी का भी नार्को टेस्ट करवाया जाए। उनका मानना है कि इस हत्या में सिर्फ एक-दो नहीं बल्कि कई लोग शामिल हो सकते हैं।

हत्या से पहले का वीडियो आया सामने

इस मामले में एक और नया मोड़ तब आया जब हत्या से कुछ समय पहले का एक वीडियो सामने आया। इसे फोटोग्राफर देव सिंह ने शेयर किया है। वीडियो में सोनम सफेद शर्ट में और राजा बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शिलॉन्ग ट्रैक का बताया जा रहा है।

Exit mobile version