अगर आप भी बाहर के खाने के शौकीन है तो हो जाए होशियार, चाट भंडार का ये वीडियो उड़ा देगा होश

रामपुर में घनी आबादी के बीच एक चाट भंडार स्वामी की करतूत सामने आई है रामपुर की गांधी समाधि के निकट प्रधान डाकघर की दीवार पर रवि चाट भंडार छोले पूरी और चाट बेचता है। ऐसे में उसने अपने ठेले के पास ही खुलेआम पेशाब किया और फिर बिना हाथ धोएं और टिक्की बताशे बेचने लगा। किसी ने चाट भंडार स्वामी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है।

वीडियो हुआ वायरल

मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के नवाब गेट के पास प्रधान डाकघर का है। डाकघर बहुत घनी आबादी के बीच में है दुकानदार अपनी दुकानें इसी दीवार के पास लगाते हैं और जितने भी चाट भंडार स्वामी हैं वह पसीने में गंदे हाथों से इसी तरह की हरकत करते हैं। पेशाब करते हैं और हाथ नहीं धोते और उन्हीं हाथों से बच्चों को महिलाओं को बड़ों को चाट खिलाते हैं। किसी ने इस हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने अभी तक इस मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया है।आप भी अगर बाहर खाने पीने की शौकीन है तो हो जाए होशियार।

 

मछली का शिकार करने गए पिता-पुत्र की डूबकर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Exit mobile version